दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) : वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.
T20I टीम में कौन लेगा Ravindra Jadeja की जगह, स्टार ऑलराउंडर ने दिया जवाब
T20 World Cup 2024: एक ओवर में रोहित शर्मा से 29 रन पिटने वाले मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी
टॉस के बाद कप्तान ने कही यह बात
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक नया विकेट लग रहा है. उम्मीद है कि इसमें तेज गेंदबाजों को कुछ फायदा मिलेगा. डेथ बॉलिंग में हम सुधार कर सकते हैं. हम पिछले मैच में थोड़े लापरवाह हो गए. तुषार देशपांडे ने आवेश खान की जगह डेब्यू किया है.
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. विकेट धीरे-धीरे धीमा होता जा रहा है. हमारे पास 2026 के लिए एक विजन है, बेहतर होने का एकमात्र तरीका क्वालिटी गेम टाइम है. उम्मीद है कि हमारे शीर्ष तीन खिलाड़ी सफल होंगे. हमारा विचार है कि तीनों विभाग अच्छा प्रदर्शन करे. वेलिंगटन मसाकाडाजा चूक गए है, उनकी जगह फराज अकरम आए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
जिम्बाब्वे की टीम : वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैंडन मावुता, इनोसेंट कैया, फराज अकरम, अंतुम नकवी.
भारतीय टीम : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, रियान पराग, ध्रुव जुरेल.