इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और शुरुआत में उनका यह निर्णय असरदार भी साबित हुआ. भारत की शुरुआत लड़खड़ाती रही और टीम ने महज 31 रन के स्कोर पर अपने तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद असली कमाल मिडिल ऑर्डर ने किया. जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने पारी को संभालते हुए एक शानदार साझेदारी की, जिससे भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई.
जेमिमा ने 41 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 63 रन बनाए, वहीं अमनजोत ने भी उतनी ही गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली. अंत में विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी तेज 32 रन (20 गेंद, 6 चौके) बनाकर स्कोरबोर्ड को गति दी. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने दो विकेट झटके. लॉरेन फिलर और एम अर्लॉट को एक-एक सफलता मिली.
टैमी ब्यूमोंट की पारी नहीं आई काम
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की पारी दबाव में नजर आई. हालांकि चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आई टैमी ब्यूमोंट ने एक छोर संभालते हुए 54 रन (35 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) की तेज पारी खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से भरपूर समर्थन नहीं मिला. टीम 20 ओवर में 157/7 तक ही पहुंच सकी और 24 रनों से मैच गंवा बैठी.
भारत के लिए गेंदबाजी में श्री चरणी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को एक-एक सफलता मिली. जबकि अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और स्नेह राणा ने बिना विकेट लिए किफायती गेंदबाजी की.
सीरीज जीतने के करीब भारत
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमनजोत कौर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार, 4 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें भारत जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा, जबकि इंग्लैंड वापसी की कोशिश करेगा.
कॉर्बिन बॉश ने रचा इतिहास, जैक्स कैलिस की बराबरी कर मचाया तहलका, इस मामले में बने केवल चौथे प्रोटियाज क्रिकेटर
राजस्थान रॉयल्स करेगा 6 खिलाड़ियों का ट्रेड ऑफ, रेस में CSK इस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा डिमांड
ईशान और तिलक ने फिर मचाया तहलका, खलील और युजवेंद्र रहे फ्लॉप, इंग्लैंड में ऐसा रहा चारों का प्रदर्शन