सरफराज खान ने लगाई छलांग, स्लिप में लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज को डबल सेंचुरी से रोक दिया, वीडियो देखें

India A vs England Lions: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट रोमांचक रहा, जहां इंग्लैंड लायंस ने 7 विकेट पर 527 रन बनाए और भारत ए से 30 रन पीछे हैं. टॉम हेन्स ने शानदार 171 रनों की पारी खेली, लेकिन सरफराज खान ने एक जबरदस्त डाइव लगाकर उनका विकेट लिया. भारतीय और इंग्लिश गेंदबाज दोनों ही विकेट के लिए संघर्ष करते दिखे. (Sarfaraz Khan Stunning Catch)

By Anant Narayan Shukla | June 2, 2025 2:14 PM
an image

India A vs England Lions: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच चल रहा पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच रोमांच से भरपूर रहा है, जहां दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड लायंस ने 7 विकेट के नुकसान पर 527 रन बनाए, हालांकि अब भी वे भारत ए से 30 रन पीछे हैं. इंग्लिश गेंदबाजों की तरह भारतीय बॉलर्स भी विकेट के लिए तरसते रहे. इंग्लैंड लॉयंस की ओर से टॉम हेन्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 171 रन बनाए. हालांकि जितनी शानदार उनकी पारी थी, उतना ही शानदार उनका विकेट. सरफराज खान ने एक गजब की डाइव लगाकर हेन्स की पारी का अंत किया. 

तीसरे दिन के खेल में शार्दुल ठाकुर की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर एक अच्छी लंबाई पर पिच हुई थी, जिसने हेन्स को ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद केवल बाहरी किनारे से लगी. पहले स्लिप पर खड़े सरफराज ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. अपनी बाईं तरफ तेज़ी से डाइव लगाते हुए उन्होंने एक शानदार लो कैच पकड़ा. खास बात थी कि सरफराज ने यह कैच अपनी मजबूत दिशा से उल्टी ओर डाइव लगाई. (Sarfaraz Khan Stunning Catch in India A vs England Lions)

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को खेलने का मौका मिला था. बल्लेबाजी में तो उनका प्रदर्शन ठीक रहा था, लेकिन फील्डिंग के दौरान स्लिप में उनसे कैच छूट रहे थे. इसी तरह के आसान ड्रॉप पर उन्हें तब के कैप्टन रोहित शर्मा से घूंसा भी मिला था. हालांकि वह मजाक में ही था. लेकिन लगता है सरफराज ने उसे दिल पर ले लिया.  

वजन किया कम, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुने गए

हाल के महीनों में 10 किलोग्राम वजन कम करने वाले मुंबई के बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन फिजिकल फिटनेस का प्रदर्शन किया और क्षेत्ररक्षण में अपनी योग्यता साबित की है. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन आलोचकों उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को उन्होंने करारा जवाब दिया है. अक्सर अपने वजन को लेकर ट्रोल किए जाने वाले 27 वर्षीय सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले 10 किलो वजन घटाया है. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया.

India A vs England Lions मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें, तो भारत ए के बल्लेबाज करुण नायर की शानदार 204 रनों की पारी से हुई, जिसकी बदौलत टीम ने पहली पारी में 557 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड लायंस की ओर से टॉम हेन्स ने 171 रन की बेहतरीन पारी खेली. हेन्स के अलावा मैक्स होल्डेन ने भी 101 रन की पारी खेली. तीसरे दिन के अंत तक तीसरे बल्लेबाज डैन मौसली ने भी शानदार शतक लगाते हुए इंग्लैंड लायंस को 527/7 तक पहुंचाया. 

मौसली ने 157 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्हें करुण नायर ने दिन की आखिरी गेंद पर आउट किया. इंग्लैंड की पारी तीसरे सेशन की शुरुआत में 413/5 थी. उस समय टॉम हेन्स 167 रन और डैन मौसली 48 रन पर खेल रहे थे. हेन्स इसके तुरंत बाद 171 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जमान अख्तर 38 रन बनाकर नाबाद हैं. 

WTC 2025 Final से पहले साउथ अफ्रीका ने चली चाल, सबसे ज्यादा कंगारू विकेट लेने वाले को टीम से जोड़ा

ग्लेन मैक्सवेल ने ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, बताया ये कारण, घायल पैर से जड़ी थी ऐतिहासिक डबल सेंचुरी, Video

OMG! चार मैचों में तीसरा शतक, कीसी कार्टी ने तोड़ दिया विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version