इस सीरीज में भारत के कप्तान शुभमन गिल सबसे ज्यादा चार शतक लगा चुके हैं. रूट ने तीन, जबकि केएल राहुल, ब्रूक, भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने दो-दो शतक बनाए हैं. रवींद्र जडेजा, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, ओली पोप, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक शतक लगाया है. यानी कुल मिलाकर 21 शतकों से यह सीरज यादगार बन गई. इससे पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज में भी कुल 21 शतक जड़े गए थे. 1955 में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मेहमान टीम ने सीरीज 3-0 से जीती थी. उस सीरीज में क्लाइड वॉलकॉट ने पांच शतक, जबकि नील हार्वे और कीथ मिलर ने तीन-तीन शतक जड़े थे.
सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में भी गिल शीर्ष पर हैं. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए. जो रूट 537 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि केएल राहुल ने 532 रन बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया. रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाए और चौथे पायदान पर रहे, जबकि 5 मैचों की 9 पारियों में 481 रन बनाकर पांचवें पायदान पर रहे.
पांचवें टेस्ट के चौथे दिन क्या हुआ?
रूट ने अपने 39वें टेस्ट शतक और हैरी ब्रूक ने अपने 10वें टेस्ट शतक के साथ लंदन में रविवार (3 अगस्त) को भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 339/6 तक पहुंचाया. चौथे विकेट के लिए रूट (105) और ब्रूक (111) ने 195 रनों की साझेदारी कर 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड को मजबूती दी. खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया. इस समय इंग्लैंड का स्कोर 337/6 था. अब पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए, जबकि भारत को जीत दर्ज करने के लिए 4 विकेट लेने होंगे.
ये भी पढ़ें:-
आखिरी दिन भी बरसेगा पानी! क्या निकल पाएगा IND vs ENG 5th Test का नतीजा?
जब मैल्कम मार्शल ने टूटे हाथ से पूरा करवाया शतक और गेंदबाजी में झटके 7 विकेट, विश्व क्रिकेट में फिर ऐसा नहीं दिखा
क्या अब बहुत देर हो गई है…? शशि थरूर ने विराट कोहली के सामने रखी डिमांड