पाकिस्तान को बाहर कर एशियन क्रिकेट काउंसिल हो सकती भंग, सुनील गावस्कर का अंदेशा, बोले- इन देशों को ला सकते हैं

Asia Cup: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के चलते एशिया कप 2025 पर संकट मंडरा रहा है. सुनील गावस्कर ने भी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भंग करने की बात कही है. गावस्कर का मानना है कि मौजूदा हालात में भारत-पाक के बीच क्रिकेट संभव नहीं और ACC का भविष्य अधर में है.

By Anant Narayan Shukla | May 3, 2025 2:23 PM
an image

Asia Cup: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. जिसके बाद से भारतीय क्रिकेटरों की ओर से कई तरह की कड़ी टिप्पणियां आई हैं, इसमें सबसे पहले सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को भंग करने की मांग की थी, अब सुनील गावस्कर ने इस पर कड़ी टिप्पणी की है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव असर क्रिकेट पर पड़ सकता है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को भंग किया जा सकता है. 

भारत इस साल के एशिया कप का सह-मेजबान है, श्रीलंका के साथ. हालांकि टूर्नामेंट की तारीखों और स्थानों की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन हाल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एशिया कप इस साल हो भी सकता है और नहीं भी. गावस्कर का मानना है कि यदि एशिया कप होता भी है, तो पाकिस्तान के इसमें भाग लेने की संभावना बेहद कम है.

पाकिस्तान एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा

उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, “BCCI का रुख हमेशा भारत सरकार के निर्देशों पर आधारित रहा है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि एशिया कप के मामले में कुछ अलग होगा. भारत और श्रीलंका इस संस्करण के मेजबान हैं, तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि हालात में कोई बदलाव आया है या नहीं. लेकिन अगर हालात जस के तस रहे, तो मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान एशिया कप में हिस्सा लेगा.” वैसे भी पाकिस्तान भारत का दौरा नहीं करने वाला था, क्योंकि हाल ही समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने हाइब्रिड मॉडल का चुनाव किया था. 

एशियन क्रिकेट काउंसिल को भंग किया जा सकता है

गावस्कर ने यह भी संकेत दिया कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो एशियन क्रिकेट काउंसिल को भंग किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा. ऐसा भी हो सकता है कि एशियाई क्रिकेट परिषद भंग कर दी जाए और उसकी जगह एक तीन या चार देशों का टूर्नामेंट हो जाए जिसमें हांगकांग या यूएई जैसी टीमों को आमंत्रित किया जाए. यह पूरी तरह संभव है. लेकिन यह अगले कुछ महीनों में स्थिति पर निर्भर करेगा.” एशिया कप का आयोजन सितंबर 2025 में होने की संभावना है. 

वास्तविक मेजबानी भारत ही करेगा

गावस्कर ने यह भी सुझाव दिया कि अगर भारत एशिया कप से हटता है, तो वे एशियाई टीमों को आमंत्रित करके एक बहु-देशीय टूर्नामेंट भारत में आयोजित कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “ऐसा हो सकता है कि भारत एशियन क्रिकेट काउंसिल से बाहर निकलने का फैसला ले और कहे कि हम एक चार या पांच देशों का टूर्नामेंट करेंगे जिसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमें होंगी. यह टूर्नामेंट बांग्लादेश या श्रीलंका में हो सकता है, लेकिन वास्तविक मेजबानी भारत ही करेगा.” गावस्कर ने अंत में कहा, “अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल भंग हो जाए तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी. जब दो देश एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हों, तो उनके बीच खेल खेलना मुश्किल हो जाता है.”

‘हम अच्छे दोस्त बन जाएंगे…’, केविन पीटरसन को है उम्मीद; IPL 2025 के अंत तक सुधर जाएंगे रिश्ते

‘हमारे खराब प्रदर्शन के लिए…’, IPL में SRH की नैया क्यों डूबी? जयदेव उनादकट ने बताया सब कुछ साफ-साफ

गावस्कर की भविष्यवाणी, MI नहीं यह टीम IPL 2025 जीतने की प्रबल दावेदार 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version