भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला रविवार को खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 24 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा. यशस्वी की विस्फोटक पारी ने सभी का मन मोह लिया. जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ उनके दबदबे का एक प्रमुख उदाहरण भारतीय पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला जब जायसवाल ने सीन एबॉट की पांच गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. जायसवाल ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए और चौथी गेंद पर उन्होंने एबॉट की गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. एक गेंद बाद, यशस्वी जयसवाल ने फिर एक बार लंबा छक्का जड़ा. इस ओवर की आखिरी गेंद डॉट गई और इस ओवर की समाप्ति 24 रन के साथ हुई.
संबंधित खबर
और खबरें