India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस के बल्ले से आक्रामक प्रदर्शन कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में भारत को परेशान करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं बल्ले के अलावा मैदान पर कोंस्टस के आक्रामक रवैये ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. पहले विराट कोहली से भिड़ना और आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह से बहस करना कई फैंस को पसंद नहीं आया. इस वजह से कोंस्टस भारतीय खिलाड़ियों के भी निशाने पर हैं. सिडनी टेस्ट में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोंस्टस को चिढ़ाने का मौका नहीं गंवाया. उन्होंने हिंदी में कोंस्टस को चिढ़ाया, जिससे कमेंटेटर भी हंसने लगे. इसका वीडियो वायरल हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें