ऑस्ट्रेलिया ने ली 333 रनों की बढ़त
मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करके मेजबान टीम की हालत पतली कर दी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के साहसी बल्लेबाजों ने रविवार को टीम को 333 रन की बढ़त दिला दी, जिससे बॉक्सिंग डे टेस्ट का अंतिम दिन रोमांचक हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 228 रन बना लिए थे, जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा थोड़े परेशान हो गए. घरेलू टीम एक समय 8 विकेट पर 156 रन पर थी.
यह भी पढ़ें…
रोहित शर्मा एक बार फिर बदलेंगे बैटिंग स्लॉट, पूर्व भारतीय स्टार की अनोखी सलाह
“बुमराह के पीछे मत छुपो”, रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा की टीम के साथ चैट को किया डिकोड
सिराज ने दिया बुमराह का साथ
ऑस्ट्रेलिया के 8वें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने लगभग 35 ओवर खेले और यदि भारत इस पिच पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं करता है तो यह मैच निर्णायक साबित हो सकता है. बुमराह (17 ओवरों में 4/53) ने पहले दो सत्रों में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मोहम्मद सिराज (22 ओवरों में 3/66) का अच्छा साथ मिला, जिससे भारत की स्थिति मजबूत हो गई. बुमराह को दूसरी पारी में अधिकांश समय कोई नहीं खेल सका और उन्होंने 19.56 की अविश्वसनीय औसत से 200 टेस्ट विकेट पूरे किए.
पैट कमिंस ने की शानदार बल्लेबाजी
हालांकि, किस्मत का साथ नहीं मिला और बुमराह अपने पांच विकेट पूरे नहीं कर पाए. केएल राहुल ने बुमराह की गेंद पर नाथन लियोन का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली. पैट कमिंस (90 गेंदों पर 41 रन), लियोन (54 गेंदों पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रन) और स्कॉट बोलैंड (65 गेंदों पर बल्लेबाजी करते हुए 10 रन) ने दूसरी पारी में स्कोर को मजबूत किया, जिससे भारतीय शीर्ष क्रम के लिए अंतिम दिन पहाड़ जैसी चुनौती खड़ी हो गई.