India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा और उनकी टीम लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने की अपनी चाहत के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत करेगी. भारत गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दोनों देशों की 50 ओवर के टूर्नामेंट के इतिहास में यह उनकी दूसरी भिड़ंत होगी और अक्टूबर 2023 के बाद से वनडे विश्व कप में दोनों के बीच पहली भिड़ंत होगी. बांग्लादेश कई बार बड़ा उलटफेर कर चुका है, इसलिए भारतीय शेरों को उससे सावधान रहना होगा.
इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप कर टूर्नामेंट में आई है टीम इंडिया
भारत इस टूर्नामेंट में छह महीने के अंतराल पर सिर्फ दो वनडे सीरीज खेलकर आया है. पिछले साल जुलाई में गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारत ने घर पर इंग्लैंड को हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया. दूसरी ओर, बांग्लादेश ने 2024 से अब तक नौ वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ तीन में उसे जीत मिली है, जिसमें पिछली सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-3 की हार और यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ 1-2 की हार शामिल है.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को बड़ा झटका, पहले ओवर में ही स्टार ओपनर हुआ चोटिल
विल यंग और टॉम लैथम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दौड़ा-दौड़ाकर कूटा, गांगुली-सहवाग की बराबरी की
बांग्लादेश का ये रिकॉर्ड है डराने वाला
2023 एशिया कप में भारत को बांग्लादेश ने करारी शिकस्त दी थी. सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने 6 रन से हरा दिया था. इससे पहले वनडे सीरीज के मैच में भी बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराया था. उस समय भी भारत को करीबी रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. भारत उस मैच में 5 रन से हारा था. ऐसे आंकड़ों को देखते हुए भारत को बांग्लादेश से सावधान रहने की जरूरत है.
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे हेड टू हेड
बांग्लादेश ने पहली बार अक्टूबर 1988 में घरेलू मैदान पर एशिया कप में भारत का सामना किया. तब से दोनों एशियाई देश इस प्रारूप में 41 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिसमें भारत का 32-8 का भारी अंतर रहा है. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ कुल आठ जीत दर्ज की है.इनमें से तीन पिछले पांच मुकाबलों में आई हैं. भारत ने 2023 के वनडे विश्व कप में पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर आखिरी जीत दर्ज की.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला
37 साल की प्रतिद्वंद्विता के बावजूद, भारत और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक बार आमने-सामने हुए हैं. रोहित के नाबाद 123 और विराट कोहली के नाबाद 96 रनों की बदौलत भारत ने 2017 के टूर्नामेंट संस्करण में बर्मिंघम में 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. उस संस्करण में उपविजेता रही भारत ने वह मैच नौ विकेट से जीता था.