शमी ने जोस बटलर को किया आउट
शमी ने अपने घातक गेंदबाजी कौशल का एक और उदाहरण पेश किया. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया, वह भी ऐसे समय में जब वह मेजबान टीम के लिए एक रियरगार्ड बनाना चाह रहे थे. शमी ने उन्हें एक छोटी गेंद फेंकी. वह जाल में फंस गये और आउट हो गये. यह एकदिवसीय मैचों में शमी का 150वां विकेट था. इसके बाद उन्होंने क्रेग ओवरटन को भी आउट कर 151 विकेट अपने नाम कर लिया.
Also Read: ईमानदार प्रयास का बेहतर परिणाम मिला, 200 टेस्ट विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने दी प्रतिक्रिया
जसप्रीत बुमराह ने चटकाये 6 विकेट
शमी अपने साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के लिए एकदम सही सहयोगी साबित हुए. बुमराह ने एकदिवसीय मैचों में अपना दूसरा पांच विकेट लिया, जो अंततः 6/19 के साथ समाप्त हुआ. 31 वर्षीय शमी ने 150 विकेट के निशान तक पहुंचने के लिए 80 मैचों का समय लिया, इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बन गये. उन्होंने मैच में कमेंट्री कर रहे अजीत अगरकर (97 वनडे) का रिकॉर्ड तोड़ा.
शमी पहुंचे तीसरे नंबर पर
शमी अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ 150 एकदिवसीय विकेट लेने वाले संयुक्त तीसरे सबसे तेज गेंदबाज भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्स (77 मैच) और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (78 मैच) सबसे तेज 150 एकदिवसीय विकेट तक पहुंचने वाले शीर्ष दो खिलाड़ी हैं. मोहम्मद शमी सिर्फ 3 मैचों से विश्व रिकॉर्ड से चूक गये. शमी और बुमराह की वजह से ही आज भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 110 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
Also Read: मोहम्मद शमी दुनिया के टॉप तीन गेंदबाजों में एक, सेंचुरियन टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने की तारीफ