भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने लगातार दो मुकाबले जीत कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं. 22 साल के यशस्वी ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बना डाले. यशस्वी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके चलते वह इस सीरीज में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. वहीं तीसरे मुकाबले में टेस्ट डेब्यू किए सरफराज खान ने देश को अपने प्रदर्शन से खुश कर दिया. सरफराज ने मुकाबले में के दौरान दो अर्धशतक जड़े. सरफराज के प्रदर्शन से खुश होकर भारतीय टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए सरफराज और यशस्वी की पीठ थपथपाई. वहीं यशस्वी जायसवाल, गावस्कर के टेस्ट रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब हैं. यशस्वी के पास महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. फिलहाल गावस्कर 774 रनों के साथ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
संबंधित खबर
और खबरें