IPL से बाहर होने के बाद अब यहां जाएंगे खेलने, KL Rahul ने BCCI को भेजा संदेश

India vs England: दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद अब केएल राहुल कुछ और प्लान बना रहे हैं. वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए हैं. उन्होंने दौरे से पहले बीसीसीआई से कुछ खास डिमांड की है. भारत शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है.

By AmleshNandan Sinha | May 30, 2025 11:03 PM
an image

India vs England: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा सके. दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः पांचवें स्थान पर रही, जो नॉकआउट चरण से सिर्फ एक कदम दूर था. इस निराशाजनक परिणाम ने प्रशंसकों और खिलाड़ियों के बीच ‘क्या होता अगर’ की बहस को जन्म दिया. हालांकि, राहुल ने इस असफलता को पीछे छोड़ते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित किया है कि वह भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर उपलब्ध रहेंगे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में हिस्सा लेना चाहते हैं. यह कदम न केवल उनके टेस्ट क्रिकेट के प्रति समर्पण को दर्शाता है, बल्कि आगामी सीनियर भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी तैयारियों को भी मजबूत करता है. KL Rahul sent special message to BCCI ahead England test

राहुल का भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरा

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज 30 मई 2025 से कैंटरबरी में शुरू हो चुकी है. हालांकि, राहुल पहले मैच के लिए समय पर टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन वह 6 जून से शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए उत्सुक हैं. इंडियन एक्सप्रेस के एक सूत्र के अनुसार, राहुल सोमवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और भारत ए के साथ जुड़कर इस मैच में हिस्सा लेंगे. यह उनके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह सीनियर भारतीय पुरुष टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे से राहुल को न केवल मैच अभ्यास मिलेगा, बल्कि यह उनके टेस्ट क्रिकेट में लय हासिल करने का भी अवसर होगा. बीसीसीआई और चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर को भी उनके इस फैसले की जानकारी दे दी गई है.

टेस्ट क्रिकेट के प्रति राहुल का जुनून

हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक साक्षात्कार में केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने गहरे लगाव के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लाल गेंद का क्रिकेट पसंद है. भारतीय टीम के सभी सदस्य इस बात से सहमत हैं कि टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. मेरे लिए यह कभी नहीं बदला.’ राहुल ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए बताया कि वह सुबह पांच बजे उठकर अपने पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट देखा करते थे. उन्होंने इंग्लैंड की टीम को खेलते हुए देखकर प्रेरणा ली और टेस्ट क्रिकेट को हमेशा अपने दिल के करीब रखा. यह जुनून उनके इस फैसले में भी झलकता है कि वह आईपीएल की थकान के बाद भी भारत ए के दौरे में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा

भारत ए के दौरे के बाद, सीनियर भारतीय टीम 13 जून को बेकेनहैम में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी. इसके बाद 20 जून से लीड्स में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू होगा. राहुल का भारत ए के साथ यह दौरा उनकी टेस्ट सीरीज की तैयारियों का हिस्सा है. यह उनके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए निरंतर अभ्यास और लय की जरूरत होती है. राहुल की यह पहल उनके पेशेवर रवैये और खेल के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाती है. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें…

‘सभी प्रारूपों में खेलना मुश्किल’, जसप्रीत बुमराह ने चयनकर्ताओं को दी बड़ी सलाह

‘किसी भी कीमत पर MI को रोको’, अश्विन ने कहा – फाइनल में इनको नहीं हरा सकती RCB

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version