India Vs England Lords Test Challenging For Batting: भारत और इंग्लैंंड के बीच 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. जहां बल्लेबाजों की तकनीक और मानसिक दृढ़ता की कड़ी परीक्षा होगी. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है और दोनों ही टीमें बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. भारत की ओर से जहां जसप्रीत बुमराह की वापसी ने तेज आक्रमण को धार दी है, वहीं इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर के साथ मुकाबले में जान फूंकने की तैयारी कर रही है.
भारतीय बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा
भारत के बल्लेबाज अभी शानदार फॉर्म में हैं. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, और ऋषभ पंत ने पिछले मुकाबलों में रन बनाकर इंग्लिश गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला है. हालांकि लॉर्ड्स की पिच की खासियत सीम मूवमेंट और ढलान है. इसी से भारतीय टीम को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
करुण नायर की फॉर्म को लेकर थोड़ी चिंता है क्योंकि वह लेंथ से उछलती गेंदों के सामने सहज नहीं दिखे हैं. वहीं जायसवाल पर इंग्लैंड की नजर होगी, जो उन्हें शॉर्ट गेंदों से परेशान करने की रणनीति बना सकता है. हालांकि, गिल एंड कंपनी ने अब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति की भरपाई बखूबी की है, जिससे भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का भी पता चला है. भारत की दूसरी टेस्ट में 336 रन से जीत ने समीकरण बदल दिए हैं और लॉर्ड्स में अब दबाव इंग्लैंड पर अधिक रहेगा.
आर्चर और एटकिंसन की वापसी से इंग्लैंड मजबूत
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी एक बड़ी राहत है. वह लगभग चार साल बाद सफेद कपड़ों में इंग्लैंड की जर्सी पहनने के लिए तैयार हैं. उनकी तेज रफ्तार और बाउंसर लॉर्ड्स की ढलान वाली पिच पर असर दिखा सकते हैं.
गस एटकिंसन की वापसी भी इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को गहराई देगी. पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को लगातार निशाना बनाया था, इसलिए अब जोश टंग और ब्रायडन कार्स को रोटेट किया जा सकता है.
बैटिंग में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली पर प्रदर्शन का दबाव है, जिन्होंने अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ा है. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी में तो लय में लौट चुके हैं, लेकिन उनसे बल्ले से भी अहम पारी की उम्मीद की जा रही है.
बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी को मिली धार
जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को नई धार मिली है. बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की तिकड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. आकाशदीप ने अपने डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था, और अब वह लॉर्ड्स की परिस्थितियों में भी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
सिराज को 2021 के लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का अनुभव है, और वह उस आत्मविश्वास के साथ एक बार फिर विपक्षी बल्लेबाजों को चुनौती देने को तैयार हैं.स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी बनी रहेगी. ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की तेज गेंदबाजी की क्षमता भारत को संतुलन देने में मदद कर सकती है, हालांकि उनका प्रमुख कौशल बल्लेबाजी है.
ये भी पढे…
ICC रैंकिंग मेंं बड़ा फेरबदल, गिल की ऊंची छलांग, एक झटके में टॉप-10 में हुए शामिल
7 मुकाबले हारने पर भड़के भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच, मैनेजमेंट को दी नसीहत
किस खिलाड़ी के पिता ने बनवाया लॉर्ड्स का मैदान, जानें आज कौन है मालिक?
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो