India vs England : मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से भारत ने मैच जीता, लेकिन सिराज को हो सकता है नुकसान

रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद यह कहा- यह एक ऐसा मैच था जिसमें बहुत सारे चरित्र थे. रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैच कठिन स्थितियों में था तो सारे सीनियर खिलाड़ी साथ खड़े थे और हम लक्ष्य तक पहुंचे. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 101 गेंदों में 87 रन बनाए. उनकी कप्तानी पारी ने टीम को संभाला.

By Rajneesh Anand | October 30, 2023 6:26 PM
an image

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच 29 तारीख को खेले गए मैच के प्लेयर आफ दिन मैच रोहित शर्मा बने, लेकिन सच्चाई यह है कि यह मैच पूरे टीम वर्क के साथ जीता गया था और खासकर गेंदबाजों की भूमिका इसमें बहुत अहम थी. खुद रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव के योगदान को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता, जिनके दम पर भारत जीत का सिक्सर लगा पाया.

रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद यह कहा कि यह एक ऐसा मैच था जिसमें बहुत सारे चरित्र थे. रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैच कठिन स्थितियों में था तो सारे सीनियर खिलाड़ी साथ खड़े थे और हम लक्ष्य तक पहुंचे. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 101 गेंदों में 87 रन बनाए. उनकी कप्तानी पारी ने आज टीम को संभाला और 229 रन तक टीम गई. रोहित शर्मा ने आज जितनी अच्छी बैटिंग की, उतनी ही अच्छी उन्होंने कप्तानी भी की.

जसप्रीत बुमराह ने आज तूफानी गेंदबाजी की. उन्होंने अंग्रेजों का पहला विकेट चटकाया और उनके आत्मविश्वास को तोड़कर रख दिया. जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में एक मेडन ओवर फेंका और 32 रन देकर तीन विकेट लिए.

जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ दिया मोहम्मद शमी ने जिन्होंने सात ओवर किए, जिसमें से दो मेडन फेंका और 22 रन देकर चार विकेट चटखाए. शमी की गेंदबाजी से अंग्रेज आतंकित हो गए थे और उन्हें हैट्रिक का भी मौका मिला था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

कुलदीप यादव ने ओस के बावजूद बेहतरी गेंदबाजी की. उन्होंने कहा कि मैं गेंदबाजी पर फोकस कर रहा था, मेरा ध्यान इस बात पर था ही नहीं कि ग्राउंड पर ओस है और बाॅल गीली हो गई है. कुलदीप ने आठ ओवर फेंके और 24 रन देकर दो विकेट चटकाए.

सूर्यकुमार यादव ने आज के मैच में रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 47 गेंद में 49 रन बनाए हैं जिनमें एक छक्का और चार चौका शामिल है. सूर्यकुमार की पारी की वजह से ही भारत का स्कोर 229 तक पहुंच पाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version