टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद शुभमन गिल का पहला रिएक्शन, कहा- बड़ी जिम्मेदारी…

India vs England: सीनियर चयनसमिति ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद यह जगह खाली था. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. भारत को अपने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह गिल की पहली परीक्षा होगी.

By AmleshNandan Sinha | May 25, 2025 6:26 PM
an image

India vs England: भारत के युवा नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खुद को कप्तान बनाए जाने के बारे में खुलकर बात की और इसे बहुत बड़ा सम्मान बताया. गिल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उनके डिप्टी होंगे. गिल, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ नंबर 3 पर भी खेला है, रोहित की जगह भारत की कप्तानी संभालेंगे. गिल ने कहा कि एक युवा बच्चे के रूप में उनका सपना था कि एक दिन टेस्ट में भारत की कप्तानी करें और उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. Shubman Gill first reaction after being made the Test captain

गिल कहा- ये बहुत सम्मान की बात

शुभमन गिल ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक छोटे वीडियो में कहा, ‘जब कोई युवा खिलाड़ी क्रिकेट खेलना शुरू करता है, तो वह भारत के लिए खेलना चाहता है. न केवल भारत के लिए खेलना, बल्कि लंबे समय तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है. यह अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है और जैसा कि आपने कहा, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है.’ इससे पहले अजीत अगरकर ने गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने के पीछे का कारण बताया था.

अगरकर को गिल पर है पूरा भरोसा

गिल को कप्तान बनाए जाने पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो टीम को आगे लेकर जाएगा. वह एक शानदार खिलाड़ी है, हमारी शुभकामनाएं उसे. आप एक या दो दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते. हमने पिछले एक या दो साल में उसके साथ कुछ प्रगति देखी है. हमने हर विकल्प पर चर्चा की, पिछले एक साल में हमने कई बार शुभमन को देखा है. ड्रेसिंग रूम से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं ली हैं. वह बहुत युवा है, लेकिन सुधार हुआ है.’

पहली भी वनडे टीम के उपकप्तान रहे हैं गिल

भारतीय टीम में गिल के पिछले नेतृत्व अनुभवों में पिछले साल जिम्बाब्वे में 4-1 टी20आई श्रृंखला जीत और दुबई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के व्हाइट-बॉल उप-कप्तान शामिल हैं. गिल टेस्ट में भारत के लिए ओपनर और नंबर तीन बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके हैं और अब रोहित शर्मा के इस महीने की शुरुआत में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वह नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं. 32 टेस्ट में गिल ने 35.1 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पांच शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं.

गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में शानदार चल रहे गिल

25 वर्षीय गिल वर्तमान में गुजरात टाइटंस की अगुआई कर रहे हैं जो आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ में खेलने के लिए तैयार है. उनके जीटी टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ने गिल की सक्रियता, शांत और सामरिक सूझबूझ की सराहना की है. टीम में करुण नायर की सात साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप सिंह और बी साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए कोई जगह नहीं है, जिनके बारे में अगरकर ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने की कठिनाइयों को झेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं.

ये भी पढ़ें…

प्लेऑफ में टॉप 2 की रेस में पंजाब बनाम मुंबई, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

IPL 2025: RCB की खुशी हुई दोगुनी, प्लेऑफ से पहले लौट आया मैच विनर खिलाड़ी

‘क्रिकेट खेलना शुरू…’, कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले शुभमन गिल, कर दी बड़ी घोषणा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version