India vs England Third Test at Lords Stadium: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज(गुरुवार) को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड की टीम कुछ अलग अंदाज में दिखेगी. अभी तक सीरीज के पांच मैचों में से 2 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने1-1 मैच जीता है और सीरीज में बराबरी पर खड़े हैं.
इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कुछ अलग क्यों दिखेगी ये हम आपकों बताते हैं. पूर्व इंग्लिश प्लेयर एंड्रयू स्ट्रॉस का इससे कैसे जुड़े हैं यह सब हम आपको बताएंगे?
इंग्लैंड के खिलाड़ी लाल टोपी क्यों पहन रहे हैं?
पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ स्ट्रॉस को श्रद्धांजलि देने के लिए इस पहल की शुरुआत की थी. रूथ स्ट्रॉस का 2018 में एक दुर्लभ प्रकार के लंग के कैंसर से निधन हो गया था. उनकी याद में एंड्रयू स्ट्रॉस ने रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना की, जो फेफड़ों के कैंसर पर शोध और इससे प्रभावित मरीजों व उनके परिवारों को सहायता प्रदान करता है.
भारत के खिलाफ आज इंग्लैंड की टीम इसी फाउंडेशन को सपोर्ट करने के लिए लाल रंग की टोपी पहनकर उतरेगी. इस पहल की शुरुआत लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुई थी, जिसे “रूथ डे” कहा जाता है. उस दिन सभी खिलाड़ी लाल टोपी पहनते हैं, दर्शकों को भी लाल रंग पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, और इस आयोजन के माध्यम से जागरूकता और फंड इकट्ठा किया जाता है.
यह आयोजन न केवल रूथ स्ट्रॉस को श्रद्धांजलि है, बल्कि उन परिवारों की मदद के लिए भी है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं. फाउंडेशन उन्हें भावनात्मक और व्यावहारिक सहायता देने का काम करता है, खासतौर पर उन माता-पिता को जो जानते हैं कि उनके बच्चों को बिना माता या पिता के बड़ा होना पड़ेगा.
रूथ स्ट्रॉस कौन थीं?
रूथ मैकडोनाल्ड, जो बाद में रूथ स्ट्रॉस बनीं, ऑस्ट्रेलिया की एक अभिनेत्री और फिर बिजनेस एक्जीक्यूटिव थीं. वह पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी थीं. उनका निधन 29 दिसंबर 2018 को 46 वर्ष की आयु में हो गया था. वह एक दुर्लभ प्रकार के फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थीं.
रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना एंड्रयू स्ट्रॉस ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्राथ की मदद और सलाह से की थी. ग्लेन मैक्ग्राथ की पत्नी जेन मैक्ग्राथ की भी कैंसर से मृत्यु हो गई थी, और उन्होंने McGrath Foundation की स्थापना की थी. उसी से प्रेरित होकर एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी यह पहल की.
आज, “रूथ डे” क्रिकेट से जुड़ी एक खास तारीख बन गई है, जो न केवल खेल को जोड़ती है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक भी है.
ये भी पढे…
इटली ने इस टीम को हराकर किया उलटफेर, पहली बार टी20 वर्ल्डकप क्वालिफाई करने के नजदीक पहुंची
ऋषभ पंत ने ड्यूक्स गेंद की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, क्या कहा जानिए?
शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के पैर छुए, वीडियो हुआ वायरल
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो