India Vs England Which Indian Captain Won at Lords: भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट मैच की सीरीज अभी जारी है कल इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू होगा. अब तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 10 टेस्ट मैच जीते हैं, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी में एजबेस्टन में सबसे बड़ी 336 रनों की जीत मिली है. अभी दोनो टीमें 1-1 की बराबरी के साथ खड़ी है और लॉर्ड्स में किला फतेह करने के साथ जीत की ओर देख रही हैं.
टीम इंडिया कल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी और सबकी निगाहें होंगी युवा कप्तान शुभमन गिल पर, जिनके पास लॉर्ड्स में जीत दर्ज करने वाले चौथे भारतीय कप्तान बनने का सुनहरा मौका है. अब तक इस ऐतिहासिक मैदान पर सिर्फ तीन भारतीय कप्तानों ने जीत हासिल की है, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को ही टेस्ट मैच जीत का स्वाद चखने को मिला है.
इतिहास के पन्नों में लॉर्ड्स पर भारत की दुर्लभ जीतें
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को “क्रिकेट का मक्का” कहा जाता है, और यहां किसी भी विदेशी टीम के लिए जीत दर्ज करना हमेशा से कठिन रहा है. भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल तीन टेस्ट मैच जीते हैं:
- 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में पहली जीत दर्ज की थी.
- 2014 में एमएस धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 95 रन से हराया था.
- 2018 में विराट कोहली की अगुआई में भारत ने यादगार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को पराजित किया.
इन तीनों जीतों ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खास जगह बनाई है. अब शुभमन गिल के पास मौका है खुद को इस गौरवशाली सूची में शामिल करने का.
नई जिम्मेदारी के साथ गिल की परीक्षा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को नेतृत्व की बागडोर सौंपी गई है. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक आत्मविश्वास और सामूहिकता के संकेत दिए हैं. टीम का संयोजन युवा है, लेकिन हौसला और ऊर्जा भरपूर है. गिल ने पहले दो टेस्ट में बल्लेबाज और कप्तान दोनों रूप में जिम्मेदारी निभाई है. दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज़ बराबरी पर ला दी थी, और इस जीत ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है.
अब तीसरे टेस्ट में चुनौती होगी लॉर्ड्स की जटिल पिच और इंग्लैंड की वापसी की कोशिशों का सामना करना, लेकिन गिल ने साफ किया है कि उनकी टीम दबाव नहीं, बल्कि मौके को देख रही है.
तेज गेंदबाजों की वापसी से मिल सकती है बढ़त
भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत है तेज गेंदबाजों की वापसी और शानदार फॉर्म है. जसप्रीत बुमराह की वापसी ने गेंदबाजी आक्रमण को नई धार दी है, वहीं मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की जोड़ी ने दूसरे टेस्ट में विपक्षी बल्लेबाजों को जूझने पर मजबूर किया. इससे टीम का विश्वास और मजबूत हो गया है.
लॉर्ड्स की पिच इस बार हरी-भरी और सीम मूवमेंट देने वाली मानी जा रही है. ऐसे में तेज गेंदबाजों का रोल अहम होगा, और भारत के पास इस समय बेहतरीन आक्रमण है जो इंग्लिश परिस्थितियों के अनुकूल है.
ये भी पढे…
लॉर्ड्स की रहस्यमयी पिच पर कौन टिकेगा? बुमराह और आर्चर की वापसी से जंग और तेज!
7 मुकाबले हारने पर भड़के भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच, मैनेजमेंट को दी नसीहत
ICC रैंकिंग मेंं बड़ा फेरबदल, गिल की ऊंची छलांग, एक झटके में टॉप-10 में हुए शामिल
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो