भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हर तरह की तैयारी कर रहे है. साथ ही कई प्रयोग भी कर रहे है. जिसका उदाहरण आज देखने को मिला भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में. भारतीय टीम जब गेंदबाजी करने उतरी तो कुल 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. जिसमें पांच नाम, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का था. ये नाम तो आम तौर पर हर मैच में भारत के लिए गेंदबाजी के शृंखला में नजर आते है लेकिन इसके अलावा चार ऐसे पार्ट-टाइम गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया जो बहुत ही कम बार गेंदबाजी करते नजर आए है. इन्हीं में से कोई एक भारत के गेंदबाजी खेमे का छठा गेंदबाज हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें