Coronavirus Outbreak : भारत दौरे पर कोहली सेना से हाथ नहीं मिलाएंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

मार्क बाउचर ने कहा, कोरोना के डर से भारत दौरे पर हाथ मिलाने के रिवाज से बचेगी अफ्रीकी टीम

By ArbindKumar Mishra | March 9, 2020 4:24 PM
an image

नयी दिल्ली : दक्षिण अफीका को कोच मार्क बाउचर ने कहा कि कोरोना वायरस के डर से भारत दौरे पर उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे.

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 49 मामले सामने आये है और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की शृंखला के लिए सोमवार को तड़के यहां पहुंची. बाउचर ने कहा कि टीम ‘कड़ाई से’ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का पालन करेगी। बाउचर ने यहां से रवाना होने से पहले कहा, जहां तक हाथ मिलाने का सवाल है तो जो चिंता है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को उससे बचाने के लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, मुझे लगता है यह खिलाड़ियों के सम्मान के बारे में ना कि कुछ फैलाने के लिए. उन्होंने कहा, हमारे साथ सुरक्षा अधिकारी है और अगर स्वास्थ्य से जुडी चिंता हुई तो हम उन्हे सूचित करेंगे और जो निर्देश मिलेगा उसका पालन करेंगे. अगर उन्हें लगा कि ऐसा करना खतरनाक है तो हम हाथ मिलाने से बचेंगे.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से अब तक चीन में 3,119 लोगों की जान जा चुकी है और 80,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं भारत में संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 49 हो गयी है. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार और राज्‍य सरकारें अलर्ट पर हैं. कई दौर की बैठकें हो रही हैं. हालांकि केंद्रीय स्‍वास्थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने साफ किया है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानियां बरतनें की जरूरत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version