India vs Sri Lanka : शतक से चूके विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी करने में अभी थोड़ा और समय

विराट कोहली अगर आज शतक जड़ देते, तो वे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी कर लेते, लेकिन अब इस रिकाॅर्ड की बराबर करने के लिए उन्हें थोड़ा और रूकना होगा.

By Rajneesh Anand | November 2, 2023 4:41 PM
an image

India vs Sri Lanka : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘किंग कोहली’ विराट कोहली भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर अपने शतक के करीब पहुंचे लेकिन वे शतक से चूक गए. विराट कोहली अगर आज शतक जड़ देते, तो वे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी कर लेते, लेकिन अब इस रिकाॅर्ड की बराबर करने के लिए उन्हें थोड़ा और रूकना होगा.

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे उससे यह लग रहा था कि वे आज सचिन तेंदुलकर के रिकाॅर्ड की बराबरी कर लेंगे. विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अबतक 48 शतक जड़े हैं और कुल 13437 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अपने करियर में अबतक कुल 78 शतक बनाए हैं जिसमें से 48 ओडीआई में, 29 टेस्ट में और एक टी-20 में बनाए गए हैं.

विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में हाल ही में एशिया कप के दौरान सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड अपने नाम किया था.

India vs Sri Lanka मैच में विराट कोहली ने आज 88 रन बनाए. विराट ने 94 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाए हैं. आज श्रीलंका के खिलाड़ियों ने दो बार कोहली का कैच ड्राॅप किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version