गिल से लेकर पंत तक फीमेल फैनबेस होने के बाद भी कुंवारे हैं ये भारतीय क्रिकेटर्स, कुछ की हैं गर्लफ्रेंड

Indian Cricketers who are yet unmarried: भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं. कुछ ऐसे ही युवाओं की लिस्ट आज आपके सामने हम रखेंगे जिनके पास एक बड़ा फीमेल फैनबेस है मगर अभी भी ये खिलाड़ी बैचलर हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल हैं

By Aditya Kumar Varshney | July 13, 2025 5:10 PM
an image

Indian Cricketers who are yet unmarried: भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है. यहां हर घर में बच्चा बचपन से ही एक बार क्रिकेटर बनने का सपना भी जरूर देखता है. ऐसे में कुछ बच्चों के सपने पूरे भी होते हैं और देश के लिए वो क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को खेलते भी हैं. 

आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात करेंगे जो युवा भी हैं और इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं. कुछ ऐसे ही युवाओं की लिस्ट आज आपके सामने हम रखेंगे जिनके पास एक बड़ा फीमेल फैनबेस है मगर अभी भी ये खिलाड़ी बैचलर हैं.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों में टेस्ट टीम के नए और युवा कप्तान बने शुभमन गिल से लेकर उप कप्तान ऋषभ पंत तक का नाम शामिल है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनका नाम कभी न कभी किसी से जुड़ता रहा है.

1. शुभमन गिल

2. अभिषेक शर्मा

3. यशस्वी जायसवाल

4. ऋषभ पंत 

5. ईशान किशन

6. मोहम्मद सिराज

7. अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के बैचलर खिलाड़ी 

शुभमन गिल एक युवा भारतीय खिलाड़ी के साथ ही अब इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं. उनकी उम्र 25 साल है. गिल ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू 2019 में किया था. उन्होंने अब तक अपने करियर में 35 टेस्ट मैच, 55 वनडे और 21 टी20I मुकाबले खेले हैं. 

शुभमन गिल के पास एक अच्छा फैनबेस है. सिर्फ भारत ही नहीं बाकी दुनिया भर में गिल के फैंस हैं. लड़किया भी गिल को बेहद पसंद करती हैं, मगर शुभमन अभी तक सिंगल हैं. हालांकि उनका नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से उनका जुड़ता रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान से भी गिल का नाम जोड़ा जाता रहा है. मगर अभी तक न ही गिल ने और न ही सारा ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है.

अब बात करते है दूसरे युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की, जिन्होंने टीम इंडिया में आते ही तहलका मचा दिया है. अभिषेक एक अटैकिंग बैटर हैं और टी20I में टीम इंडिया को हमेशा एक तेजतर्रा शुरुआत दिलाते हैं. अभिषेक की उम्र 24 साल है और वो भी अभी तक सिंगल हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और उन्होंने अभी तक 17 टी20I मैच खेले हैं. 

अभिषेक शर्मा की भारत में अच्छी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके खेलने के अंदाज को भी बेहद पसंद करते हैं. लड़कियों को भी अभिषेक पसंद है मगर फिर भी अभी तक उनकी कोई औपचारिक गर्लफ्रेंड नहीं है और न ही उन्होंने शादी की है.

युवा खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, इस लिस्ट में तीसरा नाम है ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का, उनकी उम्र 23 साल है. यश्स्वी ने साल 2023 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की. अभी तक जायसवाल ने 22 टेस्ट मैच, 1 वनडे और 23 टी20I मैच खेले हैं. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का फैन बेस भी काफी ज्यादा है, लड़किया भी यशस्वी को बेहद पसंद करती है. मगर उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. इसके अलावा जायसवाल का नाम कई बार मैडी हैमिल्टन के साथ जोड़ा गया है. इसको लेकर दोनों की ही ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मैडी, ब्रिटेन की रहने वाली एक छात्रा हैं और उन्हें अक्सर यशस्वी के मैचों में स्टेडियम में देखा गया है.

बात अब विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत की करते हैं. पंत की उम्र 27 साल है और सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी पंत के फैंस का बोलबाला है. ऋषभ ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 46 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20I मैच खेले हैं. अगर बात पंत की पर्सनल लाइफ की करें तो उनका नाम कई लोगों के साथ जुडा है लेकिन इसपर पंत ने कभी कुछ खुलकर नहीं बोला है. 

ऋषभ का नाम अक्सर अदाकारा उर्वशी रौतेला के साथ जुडता रहा है, वहीं ईशा नेगी से भी पंत का नाम जोड़ा गया है. बता दें कि 2019 में ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ईशा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अपने फैन्स से उन्हें मिलवाने की एक छोटी सी अनाउंसमेंट की थी. लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी ने शादी नहीं की है.

ईशान किशन भारतीय टीम का एक हिस्सा है. पिछले कुछ समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं. ईशान ने अभी तक अपने करियर मे 2 टेस्ट मैच, 27 वनडे और 32 टी20I मैच खेले हैं. उन्होंने 2021 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. किशन के प्रशंसकों की भी कमी नहीं है. लेकिन 26 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक शादी नहीं की है. मगर ईशान किशन का नाम कई बार अदिति हुंडिया संग जोड़ा गया. दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है. 

इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने भी अभी तक शादी नहीं की है और सिंगल हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के पास अच्छा फैनबेस है. लेकिन बात अगर दोनों खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ की हो तो सिराज का नाम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ जुडता रहा है. 

इन सभी युवा खिलाड़ियों ने अभी तक शादी नहीं की है, मगर कुछ खिलड़ियों की रयूमर्ड गर्वफ्रेंड भी हैं.

ये भी पढे…

इत्तेफाक है या किस्मत का खेल, जब टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों टीमें बना बैठीं एक जैसा स्कोर!

Ind vs Eng: ‘ये शख्स सीने पर गोली…’, गंभीर को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, जानें क्या कहा?

सिराज को मुक्का मारना चाहिए, आखिर किस बात पर भड़के माइकल वॉन, सुनाया इतना खरा-खरा

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1133_post_3592528
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version