पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे मैच ‘हॉक आई’ और ‘डीआरएस’ तकनीक के बिना आयोजित किए जाने की तैयारी है क्योंकि इसके ज्यादातर तकनीशियन भारत से हैं और दोनों देशों के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष के बाद उनके लौटने की उम्मीद नहीं है. इस महीने की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद के कारण निलंबित हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के शेष मुकाबले अब निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) के बिना खेले जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, तकनीक प्रदान करने वाली हॉक-आई टीम लीग के फिर से शुरू होने के बाद पाकिस्तान नहीं लौटी.
एक फ्रेंचाइजी के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार ‘हॉक आई’ और ‘डीआरएस’ तकनीक का प्रबंधन और संचालन करने वाली टीम पाकिस्तान नहीं लौटी है. सूत्र ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि पीएसएल के बचे हुए कुछ मैच अब बिना किसी डीआरएस के पूरे होंगे जो बोर्ड और टीमों के लिए बड़ा झटका है.’’ टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने के बाद खेले गए शुरुआती पांच मैचों में किसी तरह का विवाद या समस्या सामने नहीं आई है. हालांकि PSL या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से DRS की अनुपस्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
PSL 2025 फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड
पीएसएल के एलिमिनेटर मुकाबले में कराची किंग्स (KK) और लाहौर कलंदर्स (LQ) गुरुवार को गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. बुधवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड को 30 रन से हराकर 2019 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई. अब इस्लामाबाद यूनाइटेड को शुक्रवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार के मैच के विजेता से भिड़ना होगा, जहां जीतने वाली टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ फाइनल खेलेगी.
बांग्लादेश सीरीज में भी किया बदलाव
बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी तीन मैचों की घरेलू T20I सीरीज के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की. बांग्लादेश की टीम अब 25 मई को लाहौर पहुंचेगी, यानी पहले मैच से तीन दिन पहले. बांग्लादेश टीम के लिए 26 और 27 मई को अभ्यास सत्र निर्धारित किए गए हैं ताकि वे सीरीज के लिए अच्छी तैयारी कर सकें. तीन T20I मुकाबलों के लिए घोषित 16 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.
CSK ड्रेसिंग रूम में धोनी से मिलने पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, फिर से छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ वीडियो
रोहित-विराट के बाद शमी-बुमराह का झटका, टीम इंडिया की घोषणा से पहले आई बुरी खबर, रिपोर्ट
डीएसपी सिराज को स्लेजिंग पड़ी भारी, चले थे आंखे दिखाने, निकोलस पूरन ने दिखाए तारे, Video