India’s All-Time Test XI by Aakash Chopra: भारत के पूर्व ओपनर और लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का चयन किया. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने देश के महानतम टेस्ट क्रिकेटरों को उनके योगदान, आंकड़ों और प्रभाव के आधार पर जगह दी है. हालांकि, इस टीम में कुछ बड़े नाम जैसे एमएस धोनी और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई, जिससे फैंस थोड़े हैरान जरूर हुए, लेकिन चोपड़ा ने इसके पीछे अपनी सोच को भी स्पष्ट किया.
आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन
1. ओपनर बल्लेबाज: सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग – आकाश ने सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को चुना है. एक ओर गावस्कर अपनी तकनीक और धैर्य के लिए पहचाने जाते हैं, तो वहीं सहवाग अपने आक्रामक अंदाज से विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. गावस्कर तकनीकी रूप से बेहद सुदृढ़ और वेस्टइंडीज जैसी खतरनाक गेंदबाजी के खिलाफ भी सफलता पाने वाले भारत के पहले महान टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. वहीं सहवाग आक्रामक बल्लेबाजी शैली के प्रतीक, दो तिहरे शतक और कई यादगार पारियों के साथ टीम को तेज शुरुआत देने वाले ओपनर के रूप में जाने जाते हैं.
2. मिडल ऑर्डर: राहुल द्रविड़ (नंबर 3) – ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ ने विदेशों में भारत की टेस्ट जीतों की नींव रखी. सचिन तेंदुलकर (नंबर 4) – टेस्ट क्रिकेट में 15,000+ रन और 51 शतक के साथ निर्विवाद रूप से महानतम सचिन को इस स्थान पर रखा है. विराट कोहली (नंबर 5) – आधुनिक युग का सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज, विदेशी सरजमीं पर कई शतक और नेतृत्व क्षमता की वजह से उन्हें इस स्थान पर रखा है. हालांकि उन्होंने माना कि विराटे के स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली भी अच्छे दावेदार हो सकते थे, लेकिन कोहली का समर्पण और रनों की भूख उन्हें इस स्थान के लिए उपयुक्त बनाती है.
3. विकेटकीपर (नंबर 6): ऋषभ पंत – आकाश चोपड़ा ने पंत को धोनी पर तरजीह दी, यह कहते हुए कि “25 साल की उम्र में अगर कोई भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में जगह बना ले, तो यह उसकी खासियत का प्रमाण है.” धोनी के न चुने जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले उनकी टीम में धोनी थे, लेकिन अब पंत के टेस्ट में योगदान ने उन्हें इस स्थान के लिए आगे कर दिया है. पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में आठ शतक लगाए हैं, जबकि धोनी के नाम छह टेस्ट शतक दर्ज हैं.
4. ऑलराउंडर: कपिल देव – भारत के पहले महान तेज गेंदबाज और बल्लेबाजी में भी शतक बनाने की क्षमता रखने वाले और 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को चोपड़ा ने अपने ऑलराउंडर के तौर पर चुना है. कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट और 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने इस जगह पर रवींद्र जडेजा को नहीं रखा है, जो थोड़ा हैरान करता है.
5. स्पिनर्स: रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले – आधुनिक युग के सबसे सफल ऑफ स्पिनर, घरेलू और विदेशी पिचों पर प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. वे बल्लेबाजी करने में भी सक्षम रहे हैं. वहीं अनिल कुंबले भारत के सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके एक पारी में 10 विकेट का ऐतिहासिक कारनामा आज भी लोगों के जहन में ताजा है. स्पिन विभाग में उन्होंने हरभजन सिंह को शामिल नहीं किया है.
6. पेस अटैक: जसप्रीत बुमराह और जहीर खान – नई पीढ़ी के सबसे घातक तेज गेंदबाज़, विदेशी पिचों पर विशेष रूप से प्रभावशाली बुमराह निश्चित तौर पर यहां जगह बना रहे हैं. जबकि बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज जहीर लंबे समय तक भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ रहे थे.
आकाश चोपड़ा की India’s All-Time Test XI: सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान.
‘सिर्फ एक शतक…’, दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल को मिली वार्निंग, संजय मांजरेकर ने इसकी जताई उम्मीद
डिविलियर्स ने बताया बुमराह कैसे खेल सकते हैं पांचों टेस्ट? डेल स्टेन के वर्कलोड एग्जाम्पल से समझाया
2023 विश्व कप के बाद कोच द्रविड़ देना चाहते थे इस्तीफा, फिर रोहित ने कही ये बात और मान गए ‘द वाल’
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो