International Masters League 2025: यहां देखें सभी टीमों का स्क्वायड और कप्तानों के नाम
International Masters League 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की शुरुआत 22 फरवरी दिन शनिवार से हो रही है. पहला मुकाबला भारत का है. भारत की कप्तानी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हाथों में है. सुरेश रैना और युवराज सिंह एक बार फिर बल्ले से कहर बरपाने मैदान पर उतरेंगे.
By AmleshNandan Sinha | February 22, 2025 4:23 PM
International Masters League 2025: 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच खेले जाने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 कई पूर्व क्रिकेट स्टार्स एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. प्लेऑफ सहित कुल 18 मैच तीन शहरों में खेले जाएंगे. नवी मुंबई में डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, वडोदरा में रिलायंस स्टेडियम और रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सभी मुकाबले खेले जाएंगे. कुछ छह टीमें, इंडिया मास्टर्स (कप्तान – सचिन तेंदुलकर), ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स (कप्तान – शेन वॉटसन), दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स (कप्तान – जैक्स कैलिस), वेस्टइंडीज मास्टर्स (कप्तान – ब्रायन लारा), इंग्लैंड मास्टर्स (कप्तान – इयोन मोर्गन) और श्रीलंका मास्टर्स (कप्तान – कुमार संगकारा) ट्रॉफी की जंग लड़ेंगी.
ICYMI 🫣 We’re dropping 𝑨𝑳𝑳 𝒔𝒒𝒖𝒂𝒅𝒔 for the #IMLT20 again! 🙌