Watch Video: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, इस गेंदबाज ने ली पहली हैट्रिक
International Masters League 2025: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदकर इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. राहुल शर्मा ने शनिवार को मैच में टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक अपने नाम किया. युवराज सिंह ने भी दो विकेट चटकाए.
By AmleshNandan Sinha | March 3, 2025 4:23 AM
International Masters League 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. सचिन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से रौंद दिया है. सबसे बड़ी बात है कि इस लीग की पहली हैट्रिक भारतीय तेज गेंदबाज राहुल शर्मा के नाम रही. उन्होंने तीन महान क्रिकेटरों को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. हैट्रिक पर आउट होने वालों में सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (9), दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जैक्स कैलिस (0) और जैक्स रूडोल्फ (0) शामिल हैं. यह इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक है.
हासिल आमला को राहुल ने किया क्लीन बोल्ड
शानदार शुरुआत करने वाली दक्षिण अफ्रीका इस झटके को बर्दास्त नहीं कर पाई और उसका स्कोर जल्द ही 35/3 हो गया. दक्षिण अफ्रीका इन झटकों से उबर नहीं सका और 13.5 ओवरों में मात्र 85 रन पर ढेर हो गया. भारत के लिए पवन नेगी (2/21), युवराज सिंह (3/12) और स्टुअर्ट बिन्नी (2/1) अन्य विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अमला को जहां पूर्व भारतीय स्पिनर शर्मा ने बोल्ड किया, वहीं कैलिस और रूडोल्फ दोनों को पगबाधा आउट करार दिया गया.
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 1, 2025
अंबाती रायुडू ने भारत के लिए खेली 41 रनों की नाबाद पारी
जवाब में भारत ने सचिन तेंदुलकर (6) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन अंबाती रायुडू ने 34 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी. इरफान पठान 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन युवराज ने 12 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई. जीत के लिए मात्र 86 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 11 ओवर में दो विकेट पर 89 रन बनाकर आठ विकेट और 54 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.