IPL Auction 2023 Top 5 Expensive Players: आईपीएल 2023 के लिए शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. नीलामी में सबसे बड़ी रकम विदेशी खिलाड़ियों के नाम रही. इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 टीमों के पास 87 का स्लॉट था, लेकिन 80 खिलाड़ी ही बिके. इनमें 29 खिलाड़ी विदेशी रहे. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों ने कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किये. इंग्लैंड के सैम कुर्रन सबसे मंहगे खिलाड़ी बने तो वहीं बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और हैरी ब्रुक पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसे लुटाये.
इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुर्रन ने ऑस्ट्रेलया में हुए टी20 वर्ल्डकप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था. 24 साल के कुर्रन वर्ल्डकप के छह मैच में 13 विकेट चटकाये थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. वह एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इस निलामी में चेन्नई ने उनको खरीदना चाहा, लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी और उन्हें रिकॉर्ड तोड़ 18.5 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई के अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने भी कैमरून में काफी दिलचस्पी दिखायी. देर तक चली इस लड़ाई में मुंबई ने बाजी मारी और कैमरून ग्रीन को अपने टीम में शामिल कर लिया. 23 साल के ग्रीन अपनी पावर-हिटिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं. जब ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था, जहां वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आये थे.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को खरीदा. कई टीमों ने स्टोक्स में दिलचस्पी दिखायी, लेकिन अंत में सीएसके ने 16.25 करोड़ में स्टोक्स को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. बेन स्टोक्स इस बार धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे. इतना ही नहीं, स्टोक्स को टीम के नए कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. स्टोक्स पावर हिटिंग और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है. इनका भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बैटर निकोलस पूरन भी 16 करोड़ रुपये में बिके. पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. कई टीमों के बीच टक्कर हुई, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को अपने टीम में शामिल करने में कामयाब रहा. पूरन इस बार हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे. इससे पहले वह पंजाब किंग्स में थे लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाये थे. पर उनकी विस्फोटक बल्लेबाज वाली छवि अब भी बरकार है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी गई थी. लेकिन उन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जमकर लड़ाई हुई. आखिर में हैदराबाद टीम ने बाजी मारी और उसने 13.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हैरी ब्रूक को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इस खिलाड़ी खरीदने पर मालकिन काव्या मारन के खुशी का ठिकाना नहीं था. बता दें कि 23 साल के हैरी का यह पहला आईपीएल रहेगा और वह हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो