टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत
लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टॉयनिस के साथ केएल राहुल, दीपक हूडा और आयुष बदोनी की मौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत दिखता है. इसमें यदि पूरन को जोड़ दिया जाए तो यह और भी विध्वंसक हो सकती है. पूरन को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है और लखनऊ की टीम में निचले क्रम में इस तरह के बल्लेबाजों की कमी है.
ऑलराउंडर्स और अच्छे गेंदबाजों की भरमार
लखनऊ की टीम में अच्छे बल्लेबाजों के साथ ही ऑलराउंडर्स और अच्छे गेंदबाजों की भरमार है. क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स और रोमारियो शेफर्ड के रूप में कई शानदार ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं. जयदेव उनादकट, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई के रूप में टीम में बेहतरीन गेंदबाज भी मौजूद हैं जो टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम
केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आवेश खान, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक़, यश ठाकुर, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़.