IPL 2024 को शुरू होने में अब कुछ दिन शेष रह गए हैं. एक बार फिर सभी दर्शक एमएस धोनी को देखते हुए देख पाएंगे. वहीं ये अटकलें तेज हो रही है कि एमएस धोनी का ये आखिरी सीजन होगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और सुझाव दिया कि यह जरूरी नहीं है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे. बता दें, डिविलियर्स ने पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वहीं एमएस धोनी अभी तक चेन्नई की तरफ से खेल रहे हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. सभी लोग ये अटकलें लगा रहे हैं कि ये सीजन एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा. जिस पर अब एबी डिविलियर्स का भी बयान सामने आया है. उनका मानना है की कोई भी ये तय नहीं कर सकता है कि कौन सा सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा. इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी की तुलना उस डीजल इंजन से की है, जिसका फ्यूल कभी खत्म नहीं होता.
संबंधित खबर
और खबरें