DC vs SRH पिच रिपोर्ट
दिल्ली इस साल भी अपने दो घरेलू मुकाबले इस मैदान पर खेल रही है. पहले मैच में उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था, और अब सनराइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी. अगर पिच की बात करें तो विशाखापत्तनम का विकेट काली मिट्टी से बना है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान रूप से मददगार रहता है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकती है, लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाता है.
यह भी पढ़ें- DC vs SRH Head to Head Record: अक्षर की सेना से भिड़ेंगी कमिंस की टीम, मैच से पहले जाने दोनों टीमों के आंकड़े
यह भी पढ़ें- GT vs MI: हार्दिक की खुली पोल! मुंबई इंडियंस के शर्मनाक हार की 5 बड़ी गलतियां
विशाखापत्तनम के रिकॉर्ड पर नजर
इस मैदान पर औसतन पहली पारी का स्कोर 170 रन है. अब तक खेले गए 16 मैचों में 8 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 272 रन है, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में बनाया था, जबकि सबसे कम स्कोर 92 रन रहा है, जो मुंबई इंडियंस ने 2016 में सनराइजर्स के खिलाफ बनाया था.
पिच पर DC का प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स का इस मैदान पर अब तक का प्रदर्शन मिश्रित रहा है. उसने यहां कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत हासिल की और 4 में हार का सामना किया. पिछले सीजन भी दिल्ली ने इस मैदान पर दो मैच खेले थे, जिनमें से एक में जीत और एक में हार मिली थी. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर दिल्ली के खिलाफ दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस बार सनराइजर्स के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, जिससे दिल्ली को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- मुंबई की करारी हार का जिम्मेदार कौन? हार्दिक पांड्या ने बताया, कहां हुई गलती, कैसे फिसला मैच