IPL 2025 फाइनल ने बनाया नया कीर्तिमान, ध्वस्त हुए व्यूअरशिप के अब तक के सभी रिकॉर्ड

IPL 2025: एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया, वहीं दूसरी ओर आधिकारिक प्रसारक जियोस्टार ने भी नये कीर्तिमान स्थापित किए. आईपीएल 2025 का फाइनल अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच बन गया. जियोस्टार की ओर से यह जानकारी दी गई.

By AmleshNandan Sinha | June 19, 2025 7:15 PM
an image

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल, सबसे छोटे प्रारूप के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच बन गया, जिसका कुल वॉच-टाइम 31.7 बिलियन मिनट था. आधिकारिक टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्टर JioStar ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रैखिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, फाइनल ने T20 क्रिकेट के इतिहास में नये मानक स्थापित किए. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा संचालित टीवी पर, इसने 169 मिलियन दर्शकों के साथ T20 मैच के लिए अब तक की सबसे अधिक पहुंच और 15 बिलियन मिनट का वॉच-टाइम दर्ज किया. JioHotstar पर, मैच ने डिजिटल इतिहास को फिर से लिखा, 892 मिलियन वीडियो व्यू, 55 मिलियन पीक कॉन्करेंसी और 16.74 बिलियन मिनट के वॉच-टाइम के साथ अब तक का सबसे बड़ा T20 मैच बन गया. ipl-2025-final-set-a-new-record-all-previous-viewership-records-broken

टीवी और डिजिटल पर स्थापित हुए नये मानक

पूरे लीग में प्रसारणकर्ताओं ने कई नये रिकॉर्ड बनाए, दर्शकों की संख्या ने टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए नये मानक स्थापित किए. बहुप्रतीक्षित 18वें संस्करण में अब तक का सबसे अधिक 840 बिलियन मिनट से अधिक का संचयी वॉचटाइम दर्ज किया गया. डिजिटल पर, जियो हॉटस्टार ने 23.1 बिलियन से अधिक व्यूज और 384.6 बिलियन मिनट वॉच-टाइम के साथ नए बेंचमार्क स्थापित किए, जो डिजिटल व्यूइंग में 29% साल-दर-साल की वृद्धि को दर्शाता है. यह गति कनेक्टेड टीवी (CTV) खपत में तेज वृद्धि से प्रेरित थी, जो अकेले 49% बढ़ी, जिसने भारत में बड़े स्क्रीन वाले डिजिटल व्यूइंग की वृद्धि को रेखांकित किया.

आरसीबी ने पहली बार उठाई आईपीएल ट्रॉफी

लीनियर टेलीविजन पर, स्टार स्पोर्ट्स को 456 बिलियन मिनट का वॉच-टाइम मिला और नेटवर्क पर व्यूइंग यूनिवर्स और प्रमुख जनसांख्यिकी में उच्चतम औसत टीवीआर (रेटिंग) दर्ज की गई. इस सीजन को लीग के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित सीजन के रूप में याद किया जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी उठाई और कई चीजें पहली बार हुईं, जिसमें विराट कोहली का अंततः आईपीएल खिताब जीतना और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का इस स्तर पर सबसे कम उम्र का शतक बनाना शामिल है.

170 से अधिक विशेषज्ञों ने किया कवरेज

जियोस्टार के स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, ‘दर्शकों की अविश्वसनीय संख्या प्रशंसकों की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता और टाटा आईपीएल जैसी बड़ी संपत्ति के विकास की क्षमता में हमारे विश्वास को पुष्ट करती है.’ इस सीजन की शुरुआत भी अच्छी रही, पहले सप्ताहांत (तीन मैच) में विभिन्न प्लेटफार्मों पर 49.56 बिलियन मिनट तक देखा गया, जो कि आईपीएल का अब तक का रिकॉर्ड है. जियोस्टार ने एक बयान में कहा, ‘जियोस्टार ने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग की एक बेजोड़ प्रस्तुति दी, जिसमें टीवी और डिजिटल पर 12 भाषाओं में 25 से अधिक फीड्स थे. कवरेज 170 से अधिक विशेषज्ञों के माध्यम से जीवंत हुई, जिसमें पूर्व टाटा आईपीएल चैंपियन, भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दिग्गज और खेल में कुछ सबसे भरोसेमंद आवाजें शामिल थीं.’

ये भी पढ़ें…

Womens T20 World Cup 2026: 14 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, देखें शेड्यूल

भारत का दुश्मन, 325 रन 20 विकेट… इंग्लैंड टीम में लौटा सबसे बड़ा धुरंधर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version