GT vs PBKS पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों के लिए प्रसिद्ध है. जहां अक्सर उच्च स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस पिच पर उछाल देखने को मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने में आसानी होती है. इस मैदान पर स्पिनरों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- GT vs PBKS Head to Head Record: श्रेयस-गिल की होगी भिड़ंत, मैच से पहले जानें दोनों टीमों के आंकड़े
यह भी पढ़ें- DC vs LSG: इंपैक्ट बनकर आए आशुतोष ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, लखनऊ से छी मैच, बनाया महारिकॉर्ड
GT Vs PBKS नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े
- कुल खेले गए मैच- 36
- पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत- 15 मैच
- दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत- 20 मैच
- बेनतीजा मुकाबले- 1
स्टेडियम पर कुछ अहम रिकॉर्ड्स
- सबसे बड़ा स्कोर- 233/3 (GT vs MI, IPL 2023 क्वालिफायर-2)
- सबसे छोटा स्कोर- 89 (GT vs DC, IPL 2024)
- पहली पारी का औसत स्कोर- 172
स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- शुभमन गिल (GT)– 953 रन, 18 पारियों में
- सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- मोहित शर्मा (GT)– 26 विकेट
GT Vs PBKS मौसम पूर्वानुमान
रिपोर्ट के अनुसार, पूरे मैच के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है, जिससे बारिश के खलल डालने की कोई आशंका नहीं है. रात 11 बजे तक तापमान 37 डिग्री से गिरकर 31 डिग्री तक आ सकता है, जिससे गर्म लेकिन आदर्श परिस्थितियों में मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार के तीन कारण, ऋषभ पंत ने खुद गिनाए, कहा- इसमें किस्मत…