IPL 2025: काव्या मारन को लगा 39.25 करोड़ रुपये का चूना…विलेन साबित हुए ये 3 खिलाड़ी

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 किसी भयावह सपने जैसा साबित हुआ है. अब तक 5 मैचों में उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद हैदराबाद की टीम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों की विस्फोटक जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद उसे लगातार चार मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम की हार में तीन खिलाड़ियों ने विलेन का काम किया है. जिससे टीम की मालकिन काव्या मारन खुद को ठगा सा महसूस कर रही होंगी. उन्होंने तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऑक्शन में 39.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे, लेकिन अबतक उनका प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा है. तो आइये उन खिलाड़ियों के बारे में जानें.

By ArbindKumar Mishra | April 7, 2025 11:23 PM
an image

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने जिन तीन खिलाड़ियों के पीछे 39.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे, उसमें शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, भारत के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन. तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक बेहद खराब रहा है. हालांकि राजस्थान के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने विस्फोट शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. लेकिन उसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया है.

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर काव्या ने लगाया 14-14 करोड़ का दांव

काव्या मारन ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर 14-14 करोड़ का दांव लगाया. दोनों स्टार खिलाड़ियों पर उन्होंने बढ़-चढ़कर बोली लगाया था. उस समय उन्हें लग रहा होगा कि ये खिलाड़ी उन्हें एक बार फिर आईपीएल का चैंपियन बनाएंगे. तीसरे खिलाड़ी ईशान किशन पर काव्या मारन ने 11.25 करोड़ रुपये खर्च किए और अपनी टीम में शामिल किया. पहले मैच में जब हैदराबाद ने विस्फोटक जीत दर्ज की थी, तब सोशल मीडिया में यूजर्स बोलने लगे थे कि काव्या ने ‘राक्षसों’ को टीम में शामिल किया है. लेकिन पांच मैच के बाद टीम केवल 2 अंक लेकर अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.

ईशान किशन का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

ईशान किशन ने तूफानी शतकीय पारी के साथ आईपीएल 2025 का आगाज किया था. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच में 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 47 गेंदों का सामना कर उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जमाए थे. लेकिन उस मुकाबले के बाद उनका बल्ला खामोश हो गया. 5 मैच खेलकर ईशान ने अबतक कुल 127 रन बनाए हैं. ईशान ने 106, 0, 2, 2 और 17 रन बनाए हैं.

ट्रेविस हेड का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने पहले मैच में 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद उनका भी फॉर्म खराब हो गया. हालांकि लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. अबतक 5 मैचों में हेड ने एक अर्धशतक की मदद से कुल 148 रन बनाए हैं. उन्होंने 67, 47, 22, 4 और 8 रन बनाए हैं.

अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा के लिए भी आईपीएल 2025 बेहद खराब रहा है. अबतक उन्होंने केवल 51 रन बनाए हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में 24 रनों की पारी खेली थी, जो पांच मैच के बाद उनका उच्चतम स्कोर रहा है. उन्होंने 24, 6, 1, 2 और 18 रन बनाए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version