IPL 2025: 7वें मैच में बदले ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार, किसके सिर सजा ताज, देखें लिस्ट
IPL 2025 Purple Cap and Orange Cap Holder: पर्पल कैप की दौड़ में नूर अहमद टॉप से फिसलकर पीछे हो गए हैं. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में भी ईशान किशन पहला स्थान खोकर चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं.
By Shashank Baranwal | March 28, 2025 12:41 PM
IPL 2025 Purple Cap and Orange Cap Holder: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया, जिसके बाद ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर्स की लिस्ट में काफी बड़े बदलाव देखने को मिला है. पर्पल कैप की दौड़ में नूर अहमद टॉप से फिसलकर पीछे हो गए हैं. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में भी ईशान किशन पहला स्थान खोकर चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं. ईशान किशन को यह झटका लखनऊ के खिलाफ शून्य पर आउट होने की वजह से हुआ है.
IPL 2025 ऑरेंज कैप
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब निकोलस पूरन (LSG) सबसे आगे निकल चुके हैं. पूरन ने SRH के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. साथ ही इसके पहले भी तूफानी पारी खेलकर अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में दो मैचों में 145 रन बनाकर उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है.
पर्पल कैप की रेस में भी बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है. लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दूल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है. अब CSK के नूर अहमद दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं और LSG के शार्दुल ठाकुर पहले पायदान पर आ गए हैं.