IPL 2025: संजीव गोयनका ने कप्तानी के सवाल का दिया जवाब
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि टीम के नये कप्तान का फैसला हो चुका है और आईपीएल 2025 सीजन से पहले इसकी घोषणा की जाएगी. आईपीएल 2022-24 चक्र में लखनऊ का नेतृत्व केएल राहुल ने किया था. जब 2023 सीजन में राहुल चोटिल हो गए थे, तब क्रुणाल पांड्या ने टीम की कप्तानी की थी. हालांकि, फ्रैंचाइजी ने दोनों को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स और क्रुणाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हैं. ऐसे में लखनऊ के पास दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा टी20 कप्तान मिशेल मार्श और एडेन मार्करम के साथ-साथ वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के रूप में कप्तानी के विकल्प मौजूद हैं.
SMAT: शिवम दुबे के धमाकेदार 7 छक्के, सूर्या ने भी उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, देखें VIDEO
BGT: एडिलेड टेस्ट में सचिन का ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल
IPL 2025: पंत, पूरन, मार्करम और मार्श कप्तानी की रेस में
गोयनका ने सोमवार को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “लोग आसानी से हैरान हो जाते हैं. यह तय हो चुका है. लेकिन हम अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा करेंगे. हमारी टीम में चार लीडर हैं – ऋषभ पंत, पूरन, मार्करम और मिशेल मार्श. इसलिए, यह बुद्धि, विचार और रणनीति का एक बहुत मजबूत नेतृत्व पूल बन जाता है. वे सभी ऐसे लोग हैं जो जीतने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ सकते हैं. ऋषभ में वह भूख और जुनून है कि वह जीतना चाहता है और कुछ करना चाहता है.”
IPL 2025: लखनऊ को भारतीय तेज गेंदबाजों पर भरोसा
एलएसजी ने पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मयंक यादव और रवि बिश्नोई (11-11 करोड़ रुपये) के साथ-साथ आयुष बदोनी और मोहसिन खान की अनकैप्ड जोड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. गोयनका ने कहा, “हमारी अंदरूनी भावना यह है कि हमारी नीलामी बहुत अच्छी रही. हमारा ध्यान इस बात पर था कि हमारा मध्यक्रम और फिनिशिंग बहुत मजबूत हो. हम नंबर तीन से आठ तक बहुत मजबूत हैं. एक और चीज जो हम चाहते थे वह थी कि अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाजों के बजाय भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ जाना, और हमने विस्फोटक अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों को चुना. अब हमारे पास दोनों का संयोजन है.”
IPL 2025: कोच और कप्तान तय करेंगे ओपनिंग जोड़ी
उन्होंने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि मार्कराम, मार्श और पंत में से कौन ओपनिंग करेगा, इसका फैसला नए कप्तान, कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान करेंगे. उन्होंने कहा, “हमने तय किया कि हमें अपना मध्यक्रम मजबूत बनाना है और भारतीय कोर को शामिल करना है. हालांकि, नीलामी बिल्कुल वैसी नहीं होती जैसी आप योजना बनाते हैं. हमने जोस बटलर के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन हम एक या दो बोली कम रह गए. ओपनिंग पर जहीर खान, जस्टिन लैंगर और कप्तान फैसला करेंगे.”