सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा

IPL 2025 Orange and purple Cap Holder: IPL के 9 ही पारियों में ऑरेंज और पर्पल कैप की दावेदारी को लेकर खूब उठापटक चल रहा है. ऐसे में आइए पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट देखते हैं.

By Shashank Baranwal | March 30, 2025 2:31 PM
an image

IPL 2025 Orange and purple Cap Holder: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अभी तक कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें कई अर्धशतकीय पारियां खेली जा चुकी हैं. इसके अलावा, ईशान किशन सीजन का पहला शतक भी जड़ दिया है. वहीं, इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कुछ गुमनाम खिलाड़ी भी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच विनिंग पारियां और घातक गेंदबाजी कर चुके हैं. IPL के 9 ही पारियों में ऑरेंज और पर्पल कैप की दावेदारी को लेकर खूब उठापटक चल रहा है. ऐसे में आइए पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट देखते हैं.

MI के खिलाफ सांईं सुदर्शन ने खेली तूफानी पारी

9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई. इस मैच में गुजरात के साईं सुदर्शन ने बेहतरीन पारी खेली. साथ ही साईं किशोर ने दमदार गेंदबाजी से मुंबई की बल्लेबाजी को बिखेर दिया. उन्होंने 41 गेंद में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 63 रन बनाए. इस दमदार प्रदर्शन के चलते गुजरात ने मुंबई को शिकस्त दी. इस पारी के बाद ऑरेंज कैप होल्डर के पायदान में बदलाव देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें- बल्ले से खामोश रहने के बाद भी हिटमैन ने किया कारनामा, हासिल की ये खास उपलब्धि

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या पर फिर गिरी गाज, आईपीएल 2025 में लगा लाखों का जुर्माना, GT vs MI मैच में इस गलती की मिली सजा

IPL 2025 ऑरेंज कैपल होल्डर

29 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ साई सुदर्शन ने शानदार 63 रन की पारी खेली. इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वह ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले भी सुदर्शन ने 74 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म साबित की थी. हालांकि, इस सूची में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन अब भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं.

  • निकोलस पूरन- 145 रन
  • साईं सुदर्शन- 137 रन
  • मिचेल मार्श- 124 रन
  • ट्रेविस हेड- 114 रन
  • ईशान किशन- 106 रन

IPL 2025 पर्पल कैप होल्डर

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद IPL के 18वें सीजन में पर्पल कैप की रेस में आगे चल रहे हैं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया. RCB के खिलाफ CSK के पिछले मुकाबले में खेलते हुए नूर ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे. वहीं, बल्ले के साथ गेंदबाजी में GT के स्पिनर साईं किशोर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है.

  • नूर अहमद- 7 विकेट
  • शार्दुल ठाकुर- 6 विकेट
  • जोश हेजलवुड- 5 विकेट
  • खलील अहमद- 4 विकेट
  • साईं किशोर- 4 विकेट

यह भी पढ़ें- CSK vs RR Pitch Report: गुवाहाटी में भिड़ेंगे रुतुराज-रियान, क्या राजस्थान तोड़ेगा हार का सिलसिला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version