सुनकर खुशी हुई कि कमेंटेटरों ने… विजय माल्या ने RCB की जीत पर दिया बड़ा बयान, टीम की जमकर तारीफ की
IPL 2025 RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने RCB की शानदार जीत पर जमकर तारीफ की.
By Shashank Baranwal | March 23, 2025 9:44 AM
IPL 2025 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. पहले मैच में RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से पटखनी दी. शुरुआती 10 ओवरों में काफी रन देने के बाद RCB के गेंदबाज रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे. इसके अलावा, सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली की बल्लेबाजी के सामने KKR के गेंदबाज पस्त नजर आए. वहीं, RCB की इस शानदार जीत पर फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने जमकर तारीफ की.
विजय माल्या का पोस्ट वायरल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने RCB की शानदार जीत पर जमकर तारीफ की. उन्होंने KKR के खिलाफ शानदार जीत पर टीम को बधाई दी. साथ ही लिखा कि यह सुनकर खुशी महसूस हुई कि कमेंटेटरों ने आखिरकार कहा कि RCB ने अच्छी गेंदबाजी की. इसके अलावा, उन्होंने लिखा कि टीम की बल्लेबाजी लाइनअप खुद में बहुत कुछ कहता है.
Congratulations to RCB for the emphatic win over KKR. Glad to hear the commentators finally say that RCB bowled well. The batting line up speaks for itself.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 174 रन बनाए. इस दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से कुल 56 रनों की पारी खेली. वहीं, 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार धुआंधार बैटिंग की. फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौके की मदद से कुल 56 रन बनाए. वहीं किंग कोहली ने 36 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौके की मदद से कुल 34 रन बनाए. ऐसे में टीम ने 16.2 ओवर में ही 3 विकेट पर 177 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था.