IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान रॉयल्स का भी ट्रेनिंग सेशन शुरू हो चुका है. हालांकि, बुधवार को एक वीडियो में दिखाया गया कि उनके कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हो गए हैं. द्रविड़ जयपुर में बैसाखी के सहारे कैंप में पहुंचे. यह घटना बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान उनके बाएं पैर में चोट लगने के एक हफ्ते बाद हुई. आईपीएल फ्रैंचाइजी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें द्रविड़ अपने बाएं पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया, ‘हेड कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई थी, अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे.’
चोट के बावजूद मैदान पर खिलाड़ियों को सिखा रहे थे द्रविड़
उनका बायां पैर मेडिकल वॉकिंग बूट में सुरक्षित रखा गया है, लेकिन द्रविड़ अपनी चोट के बावजूद सत्र में सक्रिय रूप से शामिल रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, इससे पहले उन्होंने रियान पराग जैसे युवा प्रतिभाओं के साथ चर्चा की. यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ पल साझा किए, जब युवा भारत के सलामी बल्लेबाज को दिग्गज बल्लेबाज की सलाह लेते हुए शैडो शॉट का प्रदर्शन करते देखा गया. हाथ में बैसाखी लिए द्रविड़ ने बुधवार को पूरे सत्र का बारीकी से अवलोकन किया.
राजस्थान रॉयल्य के कप्तान भी रह चुके हैं द्रविड़
एक अलग पोस्ट में, राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ का प्रशिक्षण के लिए पहुंचने का एक वीडियो पोस्ट किया. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. रॉयल्स के पूर्व कप्तान ने 2011 से 2015 तक फ्रैंचाइजी के साथ पांच सीजन बिताए. उन्होंने 2014 में रॉयल्स के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की.भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने 22 फरवरी को नासूर मेमोरियल शील्ड में केएससीए ग्रुप I, डिवीजन III लीग मैच में अपने छोटे बेटे अन्वय के साथ खेलकर क्रिकेट के मैदान पर आश्चर्यजनक वापसी की.
अपने बेटे के साथ क्रिकेट के मैदान पर दिखे थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ और उनके बेटे अन्वय ने बेंगलुरु के एसएलएस क्रीडांगना क्रिकेट मैदान पर यंग लायंस क्लब के खिलाफ 50 ओवर के मैच में विजया क्रिकेट क्लब (मलूर) का प्रतिनिधित्व किया. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए मैच में आठ गेंदों पर 10 रन बनाए. इसके बाद वह स्पिनर एआर उल्लास की गेंद पर आउट हो गए, इस दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 17 रन की संक्षिप्त साझेदारी की. द्रविड़ ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला. जब विजया क्रिकेट क्लब सातवें ओवर में 12/3 पर संघर्ष कर रहा था, तब राहुल अपने बेटे अन्वय के साथ क्रीज पर आए. दो गेंदों के बाद, 52 वर्षीय राहुल असहज महसूस कर रहे थे, उनके पैर में तकलीफ हो रही थी, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और चौथे विकेट के लिए अन्वय के साथ 66 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की.
ये भी पढ़ें…
कभी शेन वार्न के साथ खेला, अब कोकीन सप्लाई में फंसा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, इस दिन दी जाएगी सजा
जिस टीम को नहीं समझा काबिल, चैंपियंस ट्रॉफी में उसके प्रदर्शन से गदगद रिकी पोंटिंग, कहा बहुत जल्द जीतेगी ICC ट्रॉफी