Home Badi Khabar IPL 2023: पाकिस्तानी दिग्गज ने MS Dhoni के तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- ‘आईपीएल 2023 सिर्फ माही…’

IPL 2023: पाकिस्तानी दिग्गज ने MS Dhoni के तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- ‘आईपीएल 2023 सिर्फ माही…’

0
IPL 2023: पाकिस्तानी दिग्गज ने MS Dhoni के तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- ‘आईपीएल 2023 सिर्फ माही…’

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोला. इस सीजन में फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले. वहीं इस सीजन की किंग चेन्नई सुपर किंग्स बनी. चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को धोया और आईपीएल के 16वें सीजन का खिताब अपने नाम किया. इस सीजन में खासतौर पर महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी सीएसके के हर मैच में देखने को मिली. सीएसके का मुकाबला जहां भी हुआ धोनी के फैंस ने वहां चमक बिखेरी. वहीं अब आईपीएल के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पीसीबी के अध्यक्ष रह चुके रमीज राजा ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है.

रमीज राजा ने धोनी की जमकर की तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पीसीबी के अध्यक्ष रह चुके रमीज राजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और आईपीएल 2023 चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. रमीज राजा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आईपीएल का यह सीजन पीले रंग और महेंद्र सिंह धोनी के लिए याद रखा जाएगा. यह सीजन धोनीमेनिया, उनकी विनम्रता, उनकी कप्तानी, उनकी शांति और उनकी शानदार विकेटकीपिंग के लिए याद रखा जाएगा. सुनील गावस्कर जैसे लीजेंड ने धोनी को अपने शर्ट पर ऑटोग्रॉफ साइन करने को कहा इससे बड़ी तारीफ धोनी के लिए नहीं हो सकती’.

युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2023 को किया जाएगा याद

रमीज राजा ने आईपीएल 2023 की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ‘यह सीजन युवा बैटर्स रिंकू सिंह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के लिए भी याद रखा जाएगा. ये स्टार्स आने वाले कई सालों तक इन ग्राउंड्स में धमाल मचाएंगे. यह सीजन इसलिए भी याद रखा जाएगा कि इसमें कई बड़े नाम बाहर बैठे, जबकि छोटे देशों के प्लेयर्स ने कमाल किया’.

आपको बता दें कि आईपीएल का यह सीजन काफी कमाल का रहा. खासतौर पर यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार का रहा. चेन्नई ने इस साल पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version