Home Badi Khabar कानपुरः 15 दिन में उतरवाए गए अवैध लगे 320 लाउडस्पीकर, पुलिस ने दी चेतावनी, दोबारा लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई

कानपुरः 15 दिन में उतरवाए गए अवैध लगे 320 लाउडस्पीकर, पुलिस ने दी चेतावनी, दोबारा लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई

0
कानपुरः 15 दिन में उतरवाए गए अवैध लगे 320 लाउडस्पीकर, पुलिस ने दी चेतावनी, दोबारा लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई

कानपुरः उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर को उतारने का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में कानपुर में भी 15 दिनों के अंदर धार्मिक स्थलों पर अवैध तरीके से लगे 320 लाउड स्पीकर को उतारा गया है. लाउडस्पीकर को उतारने का अभियान फिलहाल समाप्त हो गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जरुरत पड़ने पर इस अभियान को फिर से शुरू किया जाएगा. पुलिस ने हिदायत भी दी है कि अगर दोबारा लाउडस्पीकर लगेंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से लगातार चलाया जा रहा है.

कानपुर के इन जोन से हटाए गए लाउडस्पीकर

कानपुर पुलिस के द्वारा धार्मिक स्थलों पर चलाये गए लाउड स्पीकर अभियान में शहर के अलग अलग जोन से उतरवाए गए है. पुलिस के अनुसार वेस्ट जोन से 56, सेंट्रल जोन से 51, ईस्ट जोन से 96 और साउथ जोन से 117 लाउड स्पीकर उतरवाए गए हैं. बता दें कि अवैध लाउडस्पीकर को धार्मिक स्थलों से उतारने का सीएम की ओर से निर्देश दिया गया था.

चारों जोन में एक साथ चला अभियान

पुलिस कमिश्नरेट के चारों जोन में लाउडस्पीकर को उतरवाने का अभियान एक साथ चलाया गया. इस दौरान धार्मिक स्थल समेत अन्य जगहों पर लाउडस्पीकरों की तेज ध्वनि को चेक किया गया. जिन लाउड स्पीकर की ध्वनि मानक से ज्यादा थी. उनको उतरवाया गया. कुछ जगह पर आवाज को निश्चित डेसिबल पर भी निर्धारित किया गया.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version