Home Badi Khabar RCB vs RR Playing 11: बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखिए प्लेइंग 11

RCB vs RR Playing 11: बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखिए प्लेइंग 11

0
RCB vs RR Playing 11: बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखिए प्लेइंग 11
Ahmedabad: Sanju Samson, captain of Rajasthan Royal and Faf Du Plessis, captain of Royal Challengers Bangalore at the toss during the Qualifier 2 cricket match of the Indian Premier League 2022 (IPL season 15) between the Rajasthan Royals and Royal Challengers Bangalore, at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Friday, May 27, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI05_27_2022_000229B)

Royal Challengers Banglore vs Rajasthan Royals Playing 11: आइपीएल 2023 का 32वां मुकाबला शनिवार (23 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर राजस्थान की टीम अब तक खेले 6 मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है. जबकि आरसीबी ने भी अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत हासिल करने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. वहीं इस मुकाबले से पहले यहां जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

पिच रिपोर्ट

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

कब और कहां देखें लाइव?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 32वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: IPL 2023: सुपर शनिवार, गुजरात ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत तो पंजाब ने मुंबई को 13 रनों से रौंदा
बैंगलोर और राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज.

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version