Home Badi Khabar बिहार में फिर अनियंत्रित हो सकता है कोरोना, आठ माह बाद राज्य में मिले 198 नये संक्रमित, पटना में 71 नये केस

बिहार में फिर अनियंत्रित हो सकता है कोरोना, आठ माह बाद राज्य में मिले 198 नये संक्रमित, पटना में 71 नये केस

0
बिहार में फिर अनियंत्रित हो सकता है कोरोना, आठ माह बाद राज्य में मिले 198 नये संक्रमित, पटना में 71 नये केस

बिहार में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से भयावह स्थिति में बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान 198 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान कुल 52328 सैंपलों की जांच की गयी. कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक 71 नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा भागलपुर जिले में 25, गया में 22, पूर्णिया में 20, पश्चिम चंपारण में आठ, खगड़िया में आठ, कैमूर में सात, मुजफ्फरपुर में सात, बांका में छह, दरभंगा में पांच, मधेपुरा में पांच, मधुबनी में तीन, नवादा में तीन, गोपालगंज में दो, किशनगंज में एक, वैशाली, सुपौल, सारण, रोहतास, नालंदाल और किशनगंज जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं.

पटना में 24 घंटे में मिले 71 मरीज

पटना जिले में कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है. करीब आठ माह बाद इस सीजन में सबसे अधिक पटना में 71 मरीज 24 घंटे में मिले हैं. वर्तमान में शहर के अलग अलग अस्पतालों में कुल 18 कोरोना के मरीज कोविड वार्ड में मरीज भर्ती हैं. इनमें 62 मरीज पटना व बाकी नौ मरीज दूसरे जिले के रहने रहने वाले हैं. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 392 के पार पहुंच गयी है. राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर 10 मरीज कोविड से पूरी तरह से ठीक हुए हैं. पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में तीन नये मरीज भर्ती किये गये हैं, वहीं तीन मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि 4178 संदिग्ध लोगों की जांच में 71 नये मामले सामने आये हैं. अच्छी बात यह है कि सभी लोगों को घर में आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सर्दी और जुकाम है. सभी का उपचार किया जा रहा है.

Also Read: Twitter Blue Tick: ट्विटर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का ब्लू टिक हटाया, जानिए क्या है इसकी वजह
राज्य के 31 जिलों में कोरोना के 860 एक्टिव मरीज

राज्य में कोरोना का संक्रमण अप्रैल महीने में सबसे तेजी से बढ़ा और मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती गयी. अप्रैल की शुरुआत में दो तारीख को राज्य में तीन नये कोरोना संक्रमित पाये गये थे जबकि उस दिन राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 44 थी. कोरोना संक्रमितों की संख्या इस 20 दिनों में बढ़कर अ्ब 860 हो गयी है. तीन सप्ताह में राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में करीब 378 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है. इधर अभी अस्पताल में सिर्फ 18 मरीज ही भर्ती हैं. बिहार में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 860 है. इसमें राज्य के 31 जिलों में इसका फैलाव हो चुका है.

पटना में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या देखी जाये तो पटना जिले में 392, पूर्णिया में 60, भागलपुर में 55, गया में 51, मुंगेर में39, खगड़िया में 38, मुजफ्फरपुर में 28, कैमूर में 25, सहरसा में 24, दरभंगा में 19, मधेपुरा में 18, पश्चिम चंपारण में 16, नालंदा में11, किशनगंज में 10, बांका-गोपालगंज-मधुबनी- सारण जिले में आठ-आठ, बेगूसराय व रोहतास में छह-छह, नवादा में पांच , जहानाबाद व पूर्वी चंपारण में चार-चार, अरवल-जमुई-शेखपुरा-सीवान-वैशाली जिले में दो-दो और बक्सर-कटिहार-शेखपुरा जिले में एक-एक एक्टिव केस हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version