Home Cricket IPL 2025 वैभव सूर्यवंशी की तारीफ या औपचारिकता, गिल ने ऐसा क्या कहा जिस पर टेढ़ी हो रहीं नजरें

वैभव सूर्यवंशी की तारीफ या औपचारिकता, गिल ने ऐसा क्या कहा जिस पर टेढ़ी हो रहीं नजरें

0
वैभव सूर्यवंशी की तारीफ या औपचारिकता, गिल ने ऐसा क्या कहा जिस पर टेढ़ी हो रहीं नजरें
Shubman Gill on Vaibhav Suryavanshi Innings. Image: Social Media/X

IPL 2025- Shubman Gill on Vaibhav Suryavanshi Century: आईपीएल 2025 में एक ऐसी टीम जिसने बड़े-बड़े सूरमाओं को शिकस्त दी थी, वह राजस्थान रॉयल्स के एक 14 साल के युवा बल्लेबाज के कहर से पस्त हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. 200 से ज्यादा का स्कोर आमतौर पर सुरक्षित ही माना जाता है, लेकिन रॉयल्स के ओपनर सोमवार 28 अप्रैल की रात किसी और मूड में थे. यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 11.5 ओवर में ही 166 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. इसके बाद 210 रनों का लक्ष्य भी केवल 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को पूरी तरह पछाड़ दिया. हार के बाद गिल ने माना कि पावरप्ले के दौरान ही मैच हाथ से निकल गया था.

गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “उन्होंने पावरप्ले में ही हमसे मैच छीन लिया और इसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा. कुछ चीजें ऐसी थीं जिन्हें हम बेहतर कर सकते थे, लेकिन बाहर बैठकर कहना आसान होता है. हमें शुरुआत में कुछ मौके मिले थे, जिन्हें हम नहीं पकड़ सके, लेकिन अब पीछे मुड़कर देखें तो बतौर टीम हमें कुछ क्षेत्रों में काम करना होगा.” गिल राजस्थान की पारी के दौरान मैदान पर नहीं थे. उन्होंने बताया, “पीठ में थोड़ा खिंचाव महसूस हुआ और कुछ दिन बाद हमारा अगला मैच है, इसलिए फिजियो ने रिस्क न लेने का फैसला किया.” गिल ने कहा कि गुजरात टाइटंस हर मैच को अलग-अलग लेते हुए आगे बढ़ रही है. गिल ने आगे कहा, “पिछले मैच में क्या हुआ – जीत या हार – हम हर मुकाबले को अलग नजरिए से लेते हैं. अगला मैच अहमदाबाद में है, जहां हमारा रिकॉर्ड अच्छा रहा है, उम्मीद है हम उसे जारी रखेंगे.” 

वैभव सूर्यवंशी पर शुभमन गिल का बयान

गिल ने वैभव सूर्यवंशी की भी जमकर तारीफ की, जिनकी धुआंधार बल्लेबाजी ने गुजरात को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा,  “आज उनका दिन था. उनकी बल्लेबाजी जबरदस्त थी और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया.” लेकिन गिल की यह बात लोगों को थोड़ा खटक गई, जब उन्होंने कही कि वह भाग्यशाली रहे और यह उनका दिन था. अजय जडेजा ने इसे गिल के इस बयान की आलोचना की, उन्होंने कहा कि अगर किसी ने अच्छी बल्लेबाजी की है, तो उसकी तारीफ करनी चाहिए. यह वही पारी है, जिसकी हम इस उम्र में सपना देखते हैं. 

अमर उजाला के अनुसार जडेजा ने जियोस्टार के साथ बातचीत में कहा, ‘एक 14 साल के बच्चे को खुद पर विश्वास था. उसका आत्मविश्वास प्रबल है, जिसकी मदद से वह शतक जड़ पाया. जो भी हो, लेकिन टीवी पर आकर किसी खिलाड़ी का यह कहना कि ‘ओह, यह सिर्फ इस वजह से है क्योंकि वह भाग्यशाली थे और उनका दिन था’. जडेजा ने वैभव की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, “14-15 साल की उम्र में हम सभी ने अलग-अलग सपने देखे होंगे, लेकिन उस लड़के ने सपने को सच कर दिखाया है. वैभव ने उस सपने को वहां जीया है. उसमें दम है. उसका 100 काफी समय तक याद किया जाएगा.”

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड शतक

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 40 गेंदों में नाबाद 70 रन, नौ चौके और दो छक्के और वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन, सात चौके और 11 छक्के ने महज 71 गेंदों में 166 रनों की तूफानी साझेदारी कर मुकाबला एकतरफा कर दिया. बाद में रियान पराग (15 गेंदों में नाबाद 32 रन, दो चौके और दो छक्के) ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम को 15.5 ओवर में जीत दिलाई. वैभव सूर्यवंशी इस मैच में शतक लगाकर भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यूसुफ पठान के 37 गेंद में 100 रन के शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

‘मां केवल 3 घंटे सोती है, पापा ने नौकरी छोड़ दी…’, वैभव सूर्यवंशी हुए भावुक, पैरेंट्स के संघर्ष को किया बयां

वैभव सूर्यवंशी की पारी पर बोले पार्टनर यशस्वी जायसवाल, क्रीज पर धाकड़ रणनीति का भी किया खुलासा

‘आईपीएल में हर दिन…’, GT के खिलाफ जीत के बाद बोले रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी के लिए कही ये बात

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version