Rohit Sharma Retirement: क्या वनडे से संन्यास ले रहे हैं रोहित शर्मा? ‘हिटमैन’ ने तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद रोहित शर्मा ने वनडे से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने संन्यास की अटकलों के बीच फैन्स के लिए बड़ा संदेश दिया है.

By ArbindKumar Mishra | March 10, 2025 12:10 AM
an image

Rohit Sharma Retirement: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उतरने से पहले ऐसी अटकलें लग रही थी कि कप्तान रोहित शर्मा वनडे से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने के बाद उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और संन्यास की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कहा- “मैं वनडे प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा. कृपया अफवाहें मत फैलाइये.” जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जो हो रहा है, वो चलता जायेगा.”

मैं यह ट्रॉफी पूरे देश को समर्पित करूंगा : रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “मैं यह ट्रॉफी पूरे देश को समर्पित करूंगा. यह देश के लिए है. हम जानते हैं कि हम जहां भी खेलते हैं, हमें बहुत अच्छा समर्थन मिलता है. हम जब भी खेलते हैं, इसे जीतना चाहते हैं. हमने इसे देश के लिए जीता है. न्यूजीलैंड एक बहुत ही स्थिर टीम है. वे जानते हैं कि दबाव वाले खेलों में कैसे खेलना है. उन्हें हराने पर बहुत गर्व है.”

फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने खेली विस्फोटक पारी

पिछले कुछ समय से पहली गेंद से आक्रामक तेवर अपनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर खूब चला. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट शृंखला में खराब फॉर्म से जूझते रहे रोहित अपने पसंदीदा प्रारूप में फॉर्म में लौटे और उनके 76 रन की बदौलत भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया.

जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान रोहित ने कहा, “नतीजे पक्ष में होना सुखद अहसास है.” आक्रामक बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा, “मैं स्वाभाविक रूप से ऐसा नहीं खेलता हूं लेकिन मैं ऐसा कुछ करना चाहता था. जब आप कुछ अलग करते हैं तो टीम और प्रबंधन आपके साथ होते हैं.” “मैंने राहुल द्रविड़ भाई और अब गौती (गंभीर) भाई से इस पर बात की. मैं ऐसा वाकई करना चाहता था. इतने साल मैने अलग अंदाज में खेला है और अब हमें इससे नतीजे मिल रहे हैं.”

रोहित ने केएल राहुल की तारीफ की

कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत मजबूत दिमाग और वह दबाव से कभी नहीं घबराता. यही वजह है कि हम उसे बीच के ओवरों में चाहते थे. वह बल्लेबाजी करता है तो काफी ठहराव के साथ और हालात के अनुरूप खेलता है. वह हार्दिक जैसे दूसरे बल्लेबाजों को आजादी देता है.” 9 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “वह कुछ अलग है. हम इस तरह की पिचों पर खेलते हैं तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करे. उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और पांच विकेट लिये थे. उसकी गेंदबाजी कमाल की है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version