Ishan Kishan ने बैक टू बैक छक्के जड़ पूरा किया शतक, चयनकर्ताओं की बढ़ी टेंशन
Ishan Kishan: ईशान किशन ने झारखंड की ओर से खेलते हुए बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. विकेट के पीछे उन्होंने पहले 3 कैच लपके. उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 114 रनों की बड़ी पारी खेली. वह हर हाल में भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं.
By AmleshNandan Sinha | August 16, 2024 8:43 PM
Ishan Kishan: बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में झारखंड की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना शानदार फॉर्म दिखाया है. उन्होंने पहले विकेट के पीछे तीन कैच लपके, उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया. उनके इस प्रदर्शन ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को टेंशन में डाल दिया है. भारतीय टीम में वापसी के लिए यह उनका पहला कदम माना जा रहा है. झारखंड के कप्तान ने शुक्रवार को थिरुनेलवेली में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में लाल गेंद के प्रारूप में वापसी करते हुए लगातार दो छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया.
मैच के दूसरे दिन झारखंड की ओर से ईशान किशन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे. इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम सिर्फ 225 रन पर ढेर हो गई थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तेज शुरुआत की. ईशान ने 61 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. किशन ने अगली 39 गेंदों पर नौ छक्के लगाए और जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद पहली बार लाल गेंद से खेलते हुए सिर्फ 86 गेंदों पर शतक जड़ दिया. किशन ने 107 गेंदों पर 114 रन बनाए, जो झारखंड के लिए मध्य प्रदेश से आगे निकलने के लिए पर्याप्त था.
लाल गेंद से यह शतकीय पारी ईशान किशन के काफी काम आने वाली है. वह दलीप ट्रॉफी की टीम डी का भी हिस्सा हैं और उन्हें अपने इस प्रदर्शन से जरूर आत्मविश्वास मिलेगा. दलीप ट्रॉफी 5 से 24 सितंबर के बीच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें कई युवा क्रिकेटर भी अपना दम दिखाएंगे. उम्मीद है कि इसी ट्रॉफी के दौरान अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनेगी.
IPL 2024 में भी ईशान किशन का प्रदर्शन रहा खराब
इस साल की शुरुआत में ईशान किशन को फरवरी में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया. उन्होंने निजी कारणों की वजह से अंतरराष्ट्रीय मैचों से दूरी बनाई और घरेलू सर्किट में भी नजर नहीं आए. बोर्ड के कहने के बावजूद किशन क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और केवल आईपीएल में दिखे. लेकिन आईपीएल का पिछला सीजन भी उनके लिए काफी खराब रहा. जून में टी20 विश्व कप के बाद भारत द्वारा खेली गई सभी तीन सफेद गेंद की श्रृंखलाओं के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.