IPL 2025: ईशान किशन का विकेट, फिक्सिंग या फॉर्म, MI vs SRH मैच में क्या हुआ?

IPL 2025, MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन का फ्लॉप शो आईपीएल 2025 में जारी है. बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आउट होने के बाद ईशान मुस्कुराते हुए वापस लौट गए. लेकिन उनका विकेट सवालों के घेरे में आ गया. सोशल मीडिया में फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 23, 2025 9:41 PM
an image

IPL 2025, MI vs SRH: आईपीएल 2025 के 41 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने लिए आमंत्रित किया. कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला सही साबित हुआ. हैदराबाद की आधी टीम केवल 35 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. ईशान किशन जिसे 11.25 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने खरीदा, एक बार फिर से टीम को निराश किया. 4 गेंदों में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. दीपक चाहर ने विकेट कीपर रयान रिकेलटन के हाथों उन्हें आउट किया. आउट होने के बाद ईशान किशन मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटे. उन्होंने अंपायर के निर्णय का विरोध भी नहीं किया. ईशान किशन जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर फैन्स में खासा नाराजगी है. सोशल मीडिया पर फैन्स फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ईशान किशन को गलत आउट दिया गया.

क्या सच में ईशान किशन थे नॉट आउट?

ईशान किशन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज डी चाहर की पहले गेंद को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए. गेंद लेग साइड में कोण बनाते हुए विकेट कीपर के पास चली गई. विकेट कीपर रयान रिकेलटन ने कोई गलती नहीं की और कैच कर लिया. अंपायर ने भी देर नहीं की और अपना हाथ आंशिक रूप से उठाया. फिर MI के खिलाड़ियों ने कैच के लिए पूछा, तो अंपायर ने अपनी उंगली पूरी तरह से उठा दी. ईशान किशन भी डीआरएस की अपील नहीं की और पवेलियन की ओर चल दिए. ईशन किशन चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए लौट गए. उनके जाने के बाद अल्ट्राएज रिप्ले आया, जिसमें स्निकोमीटर (Snickometer) में साफ दिख रहा है कि ईशान का बल्ला गेंद को टच नहीं किया था. इस तरह से ईशान किशन दुर्भाग्य रूप से आउट हो गए.

फैन्स ने मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप

ईशान किशन के आउट होने के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियों की बाढ़ आ गई है. फैन्स मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “न तो बल्ला लगा और न ही दस्ताने. मुंबई इंडियंस की ओर से अपील भी नहीं की गई और ईशान किशन आउट हो गए. अंपायर को देखिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दुख की बात है, लेकिन आज का मैच पूरी तरह से फिक्स लगा. ईशान किशन, अंपायर और कुछ MI खिलाड़ियों ने बहुत खराब अभिनय किया.”

ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी

ईशान किशन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 47 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए थे. लेकिन उस मुकाबले के बाद उनका बल्ला खामोश हो गया. कुल 7 मैचों में ईशान किशन ने कुल 138 रन बनाए हैं.
लखनऊ के खिलाफ मैच – 0
दिल्ली के खिलाफ – 2 रन
केकेआर के खिलाफ – 2 रन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ – 17 रन
पंजाब के खिलाफ – नाबाद 9 रन
मुंबई के खिलाफ – 2 रन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version