‘बहुत तकलीफ होती है जब…’ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोले मोहम्मद सिराज, इस मोमेंट को बताया दिल तोड़ने वाला
Mohammed Siraj on India's defeat at Lord's: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को रोमांचक मुकाबले में करीबी हार झेलनी पड़ी. मोहम्मद सिराज का दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट भारत की आखिरी उम्मीद पर पानी फेर गया. चौथे टेस्ट से पहले सिराज ने इसी मोमेंट पर अपनी बात रखी.
By Anant Narayan Shukla | July 22, 2025 9:39 AM
Mohammed Siraj on India’s defeat at Lord’s: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच कई मायनों में एतिहासिक रहा. खिलाड़ियों के बीच तमाम विवादों के साथ रिकॉर्ड्स भी बने. लेकिन इसी मैच में भारत एक नजदीकी मुकाबला हार गया. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान अपनी बल्लेबाजी के पलों को याद किया. लॉर्ड्स में खेले गए उस मुकाबले में सिराज का दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट हुआ था, जब शोएब बशीर की गेंद पिच पर गिरने के बाद वापस घूमते हुए स्टंप्स से टकरा गई और उनकी पारी का अंत हो गया. इसके साथ ही भारत की संघर्षपूर्ण पारी भी समाप्त हो गई और रविंद्र जडेजा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रह गए.
भारत यह मैच 22 रन से हार गया, जबकि अधिकांश समय टीम ने इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा था. लॉर्ड्स टेस्ट में अपने आउट होने को लेकर सिराज ने चौथे टेस्ट के प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब आप गेंद को बल्ले के मिडिल से हिट करते हैं और फिर भी आउट हो जाते हैं, तो बहुत तकलीफ होती है. जड्डू भाई और मेरी साझेदारी जिस तरह चल रही थी, मुझे पूरा भरोसा था कि मैं आउट नहीं होऊंगा. मुझे लगा कि मैं तभी आउट होऊंगा, अगर मैं कोई गलती करूं. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया और मैं बेहद निराश हुआ. मैंने गेंद को मिडिल किया फिर भी गेंद विकेट पर जा लगी. यह दिल तोड़ने वाला था. अगर हम वह मैच जीत लेते, तो पूरा नतीजा ही कुछ और होता.”
उन्होंने आगे कहा, “एक वक्त ऐसा लग रहा था कि हम यह मैच 80 रन से हार जाएंगे. फिर हमने मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और चायकाल तक तो ऐसा लगने लगा था कि हम जीत भी सकते हैं. शायद यही बात सबसे ज्यादा चुभती है. अगर हार बड़ी होती 80 रन से, तो उतना दुख नहीं होता, लेकिन जब आप जीत के इतने करीब पहुंचकर हारते हैं, तो दिल टूटता है. हालांकि कुछ समय बाद मैंने खुद से कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है. अभी दो टेस्ट बाकी हैं और ये दोनों मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं.”
फिलहाल इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने सिर्फ 22 रन से जीतकर बढ़त हासिल की. अब भारत और इंग्लैंड की टीमें 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.