नागिन-सी बलखाई गेंद, पत्ते की तरह उड़ीं गिल्लियां, 42 की उम्र में जेम्स एंडरसन का जलवा, Video
James Anderson Bowling County Cricket: अगर हवा में गेंद सबसे ज्यादा लहराने वाले गेंदबाज की बात हो, तो जेम्स एंडरसन का नाम सबसे ऊपर आता है. 12 जुलाई 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में लाजवाब गेंदबाजी जारी रखी. डर्बीशायर के खिलाफ लंकाशायर के लिए खेलते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार प्रदर्शन कर 42 वर्षीय एंडरसन ने फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके हुनर के सामने कुछ नहीं.
By Anant Narayan Shukla | May 18, 2025 9:36 AM
James Anderson Bowling County Cricket: वर्तमान विश्व क्रिकेट में अगर किसी गेंदबाज की गेंद हवा में सबसे ज्यादा लहराती है, तो उसमें जेम्स एंडरसन का नाम सबसे ऊपर लिखा जाएगा. इंग्लैंड की पिचें हों या ऑस्ट्रेलिया की तेज, बाउंसी या फिर भारत की धीमी और रूखी मिजाज वाली पिच हर जगह एंडरसन ने जलवा दिखाया. यह सिर्फ कहने की बात नहीं है, उनके रिकॉर्ड ही इस बात की तस्दीक करते हैं. वह विश्व में टेस्ट क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 12 जुलाई 2024 को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर को अलविदा कह दिया. एंडरसन की उम्र इस समय 42 साल है, इसके बाद भी उन्होंने आईपीएल में खुद को रजिस्टर करवाया, लेकिन उनके लिए बोली नहीं लग सकी. हालांकि, उन्होंने क्रिकेट से दूर जाने की जिद नहीं छोड़ी और एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी से उम्र को मात देते हुए काउंटी चैंपियनशिप के मैच में लंकाशायर और डर्बीशायर के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को शानदार प्रदर्शन किया.
42 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज एंडरसन ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर को 458 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत में ही झटका दिया. उन्होंने नई लाल गेंद के साथ पहला वार किया और केलिब ज्वेल को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा. बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्वेल ने गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन लाइन पढ़ने में चूक गए और गेंद सीधे ऑफ-स्टंप में जा घुसी. सीजन का पहला विकेट लेने के बाद एंडरसन यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपनी सटीक और घातक गेंदों से डर्बीशायर को लगातार परेशान किया. उन्होंने डेविड लॉयड की 27 रनों की अच्छी शुरुआत को भी खत्म कर अपना दूसरा विकेट झटका.
अपने अनुभव और स्विंग गेंदबाज़ी की महारत के दम पर एंडरसन ने एक बार फिर रेड-बॉल क्रिकेट में अपनी धाक दिखाई. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी और 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी ऐतिहासिक मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. एंडरसन की 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में ट्रेंट ब्रिज पर ली गई 6/17 की पारी आज भी उनके कौशल की मिसाल मानी जाती है. अपने डेब्यू पर भी उन्होंने सलमान बट, शोएब मलिक, अजहर अली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को चौंका दिया था. भारत के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों में 149 विकेट लिए हैं और यह किसी भी टीम के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा विकेट हैं. एंडरसन की लहराती गेंद को एकबार फिर देखें:
एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 187 मैचों में 704 विकेट 26.45 की औसत से लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 रहा है. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेनवार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. उनका कहर सिर्फ टेस्ट तक सीमित नहीं था. उन्होंने 194 वनडे में 269 विकेट और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18 विकेट भी लिए. अब संन्यास के बाद उन्हें इंग्लैंड टीम का फास्ट बॉलिंग मेंटॉर नियुक्त किया गया है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका जलवा इस बार बैक सीट से देखने को मिलेगा.