करियर में पहली बार कैप्टन बनेंगे एंडरसन
पिंडली की चोट से जूझ रहे एंडरसन इस सीजन अब तक केवल एक चैंपियनशिप मैच ही खेल पाए हैं. अब 42 वर्षीय एंडरसन पहली बार किसी पेशेवर मैच में कप्तानी करेंगे. वह रविवार को ब्लैकपूल में केंट के खिलाफ और फिर चेस्टरफील्ड में डर्बीशायर के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे. लंकाशायर की टीम इस सीजन बड़े बदलावों से गुजरी है. खराब शुरुआत के बाद कीटन जेनिंग्स से कप्तानी लेकर मार्कस हैरिस को रेड-बॉल कप्तान बनाया गया और कोच डेल बेनकेनस्टीन को भी हटा दिया गया. एंडरसन अब इस गर्मी में लंकाशायर के तीसरे कप्तान होंगे.
एंडरसन ने लंकाशायर को बड़ी उम्मीदें
टीम सात मैचों में पांच ड्रॉ और दो हार के साथ डिवीजन टू में सबसे नीचे से दूसरे स्थान पर है. हालांकि टीम का विटैलिटी ब्लास्ट में प्रदर्शन बेहतर रहा है, जहां छह मैचों में चार जीत के साथ वे नॉर्थ ग्रुप में तीसरे स्थान पर हैं. लंकाशायर के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, “जिम्मी टीम का नेतृत्व करेंगे, यह उनके और हमारे लिए एक रोमांचक मौका है. उन्होंने अब तक सिर्फ एक बार कप्तानी की है, वह भी दुबई में एक प्री-सीजन टी20 मैच में. यह उनके लिए और टीम के लिए गर्व का पल होगा. मैदान के अंदर और बाहर वे बहुत कुछ देने की क्षमता रखते हैं.”
कोच ने बताया टर्निंग पॉइंट
एंडरसन की यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब लंकाशायर को चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन को सुधारने की सख्त जरूरत है और उम्मीद की जा रही है कि उनका विशाल अनुभव इस संक्रमण काल में टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा. वहीं टीम के कोच क्रॉफ्ट ने आगे कहा, “मैं इसे सीजन के टर्निंग पॉइंट के रूप में देख रहा हूं और टीम से भी यही कहूंगा. पहले सात मैचों में जो हो गया, उस पर अब कुछ नहीं किया जा सकता. लेकिन हमारे पास अभी भी सात मैच हैं और हम अंकतालिका में ऊपर चढ़ सकते हैं.”
इंग्लैंड के खिलाफ भारत तभी जीत पाएगा जब…, इंग्लिश दिग्गज ने बताया राज, इंडियन प्लेइंग XI में इनको किया शामिल
भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, मिली लगातार तीसरी हार, अर्जेंटीना के खिलाफ गंवाया मैच
IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी इंडियन प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा