चौथे टेस्ट से पहले बुमराह का धमाका, आईसीसी रैंकिंग में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
ICC Rankings: आईसीसी का जारी ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने रविचंद्रन की सबसे ज्यादा रेटिंग की बराबरी कर ली है. वे 905 रेटिंग के साथ नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज हैं. Jasprit Bumrah Record
By Anant Narayan Shukla | December 25, 2024 6:10 PM
ICC Rankings: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने कैरियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षा प्रभावित तीसरे टेस्ट में उन्होंने 94 रन देकर नौ विकेट लिए थे जिससे उन्हें 14 अतिरिक्त रेटिंग अंक मिले. अब उनकी कुल रेटिंग 904 हो गई है. इस रेटिंग के साथ बुमराह ने दिसंबर 2016 में हाल ही संन्यास लेने वाले दिग्गज रविचंद्रन अश्विन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके साथ बुमराह आईसीसी इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए. बुमराह अगर मेलबर्न में खेले जाने वाले मैच में 6 विकेट ले लेते हैं, तो वे टेस्ट क्रिकेट में अपने 6 विकेट पूरे कर लेंगे इसके साथ ही वे अश्विन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. Jasprit Bumrah Record
गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह के आसपास भी कोई नहीं दिखता. दूसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा की रेटिंग 856 है. जबकि तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं. उनकी रेटिंग 852 है. बुमराह के अलावा रिटायरमेंट ले चुके रविचंद्रन अश्विन 5 नंबर पर स्थापित दूसरे भारतीय हैं. 10 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जिनकी रेटिंग 755 है. देखिए पूरी लिस्ट
भारतीय बल्लेबाजों को हुई निराशा
आईसीसी की रैंकिंग में उनके अलावा भारतीय बल्लेबाजों को काफी निराशा हुई है. यशस्वी जायसवाल अपने बुरे प्रदर्शन के बावजूद 5वे नंबर पर हैं, लेकिन पिछली रैंकिंग तक टॉप 10 में रहे ऋषभ 11वें नंबर पर खिसक गए हैं. यशस्वी की रैकिंग 805 है, वे 1 रैंक नीचे खिसके हैं और ऋषभ की रैंकिंग 708 है और वे 2 स्थान खिसके हैं.
जो रूट का जलवा बरकरार
ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो बैट्समैनों की सूची में इंग्लैंड के जो रूट 895 रेटिंग के साथ सबसे ऊपर हैं. उनके बाद उन्हीं के हमवतन हैरी ब्रुक हैं. उनकी रेटिंग 876 है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है. हेड के हमवतन स्टीव स्मिथ के तीसरे टेस्ट में शतक की बदौलत वे एक बार फिर शीर्ष दस में पहुंच गए हैं. देखिए पूरी सूची