कैफ का तर्क- बुमराह का शरीर अब टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं
कैफ ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि बुमराह अब ज्यादा लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट न खेलें. हो सकता है वे खुद ही संन्यास लेने का फैसला कर लें. शरीर से वह जूझ रहे हैं. इस टेस्ट मैच में उनकी गेंद धीमी आ रही हैं, वो रफ्तार नहीं दिख रही. वो खुद्दार बंदा है और अगर उन्हें लगेगा कि वो अब देश के लिए 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे, तो शायद वो खुद ही पीछे हट जाएं. मैच जिता नहीं पा रहा हूं, विकेटें नहीं मार रहा हूं तो खुद ही मना कर देंगे. ऐसी मेरी गट फील है.”
कैफ ने आगे कहा, “जो बुमराह की ताकत थी तेज़ रफ्तार, बल्लेबाजों को चौंका देने वाली गेंदें वह इस टेस्ट में नजर नहीं आईं. वो 125-130 की रफ्तार से बॉल डाल रहे थे. विकेट भी जैसे-तैसे मिला, वो भी विकेटकीपर के आगे डाइव लगाने से आया. फिट बुमराह की गेंद जिप करते हुए जाती हैं बल्लेबाज को हवा ही नहीं लगती, कीपर के कंधे के पास आती है. रूट हों या स्टोक्स कोई भी हों, वो जब चाहें विकेट निकाल सकते हैं.”
शरीर से हार चुके हैं लेकिन जज्बा अब भी जिंदा है
कैफ ने बुमराह की मानसिक मजबूती की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है पैशन तो वही है शिद्दत तो वही है देश के लिए खेलने की, पर शरीर से बंदा हार चुका है. उसका जो बॉडी है साथ नहीं दे रही है. इस टेस्ट मैच में उनका न चलना साफतौर पर ये गवाही देता है कि मुझे लगता है कि आगे दिक्कत आएगी टेस्ट मैच में शायद आगे खेलते न दिखें. विराट कोहली गए, रोहित शर्मा गए, अश्विन नहीं हैं. अब शायद बुमराह के बगैर हमारे हिंदुस्तानी फैंस, आदत डाल लो भाई. मुझे शायद लगता है कि आपको शायद उनके बगैर टेस्ट मैच देखने की आदत डाल लेनी होगी.”
कैफ की उम्मीद
आखिर में कैफ ने यह भी कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि उनकी आशंका गलत साबित हो. “दुआ करता हूं मैं जो बोल रहा हूं मेरी प्रिडिक्शन गलत हो, पर मैंने जो देखा इस टेस्ट मैच में वो एंजॉय नहीं कर रहे हैं. वह शरीर से हारे हुए है. जेहन बिल्कुल तेज है. जज्बा वही है पर शरीर साथ नहीं दे रहा है.”
ये भी पढ़ें:-
‘बुमराह की धार भी कम…’, इंग्लिश दिग्गज ने खोला राज, बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी
बुमराह को ये क्या हुआ? रफ्तार गायब, एवरेज इतना ज्यादा, टीम इंडिया के लिए मुसीबत ही मुसीबत
क्या चौथे टेस्ट में अब बुमराह बॉलिंग कर पाएंगे? सीढ़ियों पर लंगड़ाते हुए चढ़ रहे जसप्रीत का वीडियो वायरल